जालोर

Jalore Rain: बारिश का दौर थमा, खेतों में जुटे किसान

पिछले चार दिन से चल रहा बारिश का दौर थम गया। जवाई कैचमेंट एरिया में बरसात के बाद पानी की लगातार आवक हो रही है। सोमवार सवेरे 8 बजे तक जवाई बांध में 31.30 फीट पानी की आवक हुई।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
Photo- Patrika

जालोर। पिछले चार दिन से चल रहा बारिश का दौर सोमवार को थम गया। सवेरे से आसमान में बादलों की आवाजाही रही, लेकिन कहीं पर भी बारिश नहीं हुई। आसमान साफ होने के साथ धूप खिली रही।

वहीं दिन में उमस का दौर जारी रहा। शाम को हवा चलने से राहत मिली। सवेरे 8 बजे तक बारिश की बात करें तो जालोर में 15 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सायला 9, भीनमाल 1, बागोड़ा 6, जसवंतपुरा 2, रानीवाड़ा में 5, चितलवाना में 2, सांचौर में 4 मिलीमीटर बारिश हुई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान का यह बांध बदलेगा एक हजार 256 गांव और 6 शहरों की तकदीर, पहली बार रोका जाएगा पानी

जालोर ब्लॉक में औसत से ज्यादा बारिश

जिले की औसत बारिश 558 मिलीमीटर है। जालोर ब्लॉक की बात करें तो यहां औसत बारिश 559 मिलीमीटर है। सोमवार सवेरे 8 बजे तक जालोर में सर्वाधिक 583 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो औसत से ज्यादा है। आहोर में 345, सायला में 396, भीनमाल में 331, बागोड़ा 333, जसवंतपुरा में 252, रानीवाड़ा 369, चितलवाना 219, सांचौर में 302 में भाद्राजून में 447 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।

जवाई में पानी की आवक जारी

जवाई कैचमेंट एरिया में बरसात के बाद पानी की लगातार आवक हो रही है। सोमवार सवेरे 8 बजे तक जवाई बांध में 31.30 फीट पानी की आवक हुई। बता दें जवाई बांध की पूरी भराव क्षमता 61.25 फीट है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: टला गेट ओपनिंग मुहूर्त, ग्रामीण बोले… सायरन तो बजा दो! अब कल छलकेगा डेम

Published on:
22 Jul 2025 06:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर