20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: टला गेट ओपनिंग मुहूर्त, ग्रामीण बोले… सायरन तो बजा दो! अब कल छलकेगा डेम

आज डेम के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करने का कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। इसकी वजह जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का बीसलपुर दौरा कैंसिल होना बताया जा रहा है। हालांकि जल संसाधन विभाग ने अब 23 जुलाई को डेम के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करने की बात कही है।

3 min read
Google source verification
बीसलपुर डेम के अब कल खुलेंगे गेट, पत्रिका फोटो
Play video

बीसलपुर डेम के अब कल खुलेंगे गेट, पत्रिका फोटो

जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम पानी से लबालब होकर छलकने को तैयार है। डेम अब अपनी फुल कैपेसिटी से चंद कदम दूर है हालांकि आज डेम के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करने का कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। इसकी वजह जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का बीसलपुर दौरा कैंसिल होना बताया जा रहा है। हालांकि जल संसाधन विभाग ने अब 23 जुलाई को डेम के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करने की बात कही है।

धरी रह गई तैयारियां

गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग ने आज सुबह 10 बजे बीसलपुर डेम के गेट खोले जाने को लेकर आम सूचना जारी की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया। संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत विधिवत रूप से
पूजा अर्चना कर डेम के गेट खोलने वाले थे लेकिन जल संसाधन मंत्री का दौरा स्थगित होने पर गेट ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी धरी की धरी रह गई। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने अब 23 जुलाई को सुबह डेम पर विधिवत रूप से गेट खोले जाने की जानकारी दी है।

ग्रामीण करते रहे इंतजार, नहीं बजे सायरन

जल संसाधन विभाग की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बीसलपुर डेम के गेट आज सुबह 10 बजे खोलना तय था। स्थानीय ग्रामीण भी डेम के कैचमेंट एरिया पर पहुंचकर इस क्षण के गवाह बनने को उत्सुक थे लेकिन बाद में विभाग की ओर आज गेट नहीं खोले जाने की घोषणा पर ग्रामीणों में मायूसी छा गई। ग्रामीण डेम पर सायरन की आवाज सुनने को लालायित रहे और अधिकारियों से कहते रहे कि एक बार सायरन बजा दिया जाए।

डेम फुल कैपेसिटी से अब भी 18 सेमी दूर

बीसलपुर डेम निर्माण के बाद अब तक सात बार ओवरफ्लो हुआ है और फुल कैपेसिटी यानि 315.50 आरएल मीटर तक पानी का भराव होने के बाद ही डेम के गेट खोले गए हैं। लेकिन इस बार जल संसाधन विभाग ने जल्दबाजी दिखाते हुए 315.32 आरएल मीटर क्षमता पर जो आज की स्थिति है पर ही गेट खोलने का फैसला कर लिया। विभाग के इस निर्णय को लेकर ग्रामीण भी चर्चा करते नजर आए। हालां​कि बीसलपुर डेम अब भी अपनी फुल कैपेसिटी से 18 सेंटीमीटर दूर है।

बीसलपुर डेम अब तक सात बार छलका

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम

54 गांवों में अलर्ट जारी

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल के अनुसार बारिश का दौर धीमा पड़ने के कारण बीसलपुर डेम में भी पानी की आवक धीमी हो गई है। हालांकि डेम ओवरफ्लो होने की स्थिति में है जिसके चलते बनास नदी के बहाव क्षेत्र के 54 गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। डेम के कैचमेंट क्षेत्र में इस वर्ष अब तक 519 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है जो वर्ष 2024 की तुलना में 139 मिमी अधिक रही है।