22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंडबॉल के लीग मैच में जालोर की बारां पर एकतरफा जीत

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
हैंडबॉल के लीग मैच में जालोर की बारां पर एकतरफा जीत

हैंडबॉल के लीग मैच में जालोर की बारां पर एकतरफा जीत

जालोर. नागौर के खुडख़ुड़ा में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता छात्र वर्ग में जालोर ने लीग मैच में बारां पर एकतरफ 9-1 से जीत दर्ज की। जालोर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बारां की टीम को 8 गोल से हराया। इससे पहले हुए लीग मैच में जालोर ने डूंगरपुर को हराया था। नया नारणावास के शारीरिक शिक्षक रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हैंडबॉल के चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर जालोर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जालोर की छात्रा वर्ग की टीम में राउप्रावि नया नारणावास की दीपिका कुमारी गोस्वामी, सुशीला कुमारी, ममता कुमारी, अनिता कुमारी व खुश्बू कंवर, गुरु शिखर पब्लिक उप्रावि केशवना की भंवरी कुमारी, पूजा कुमारी, दीपू कंवर व खुश्बू कुमारी, गायत्री विद्या मंदिर केशवना की किरण कंवर टीम में शामिल है। इसी प्रकार छात्र वर्ग हैंडबॉल टीम में विधाता पब्लिक उप्रावि केशवना के मदनलाल, मलाराम, वागेन्द्रसिंह व दिनेश कुमार, गुरु शिखर पब्लिक उप्रावि केशवना के ऋतुराजसिंह, विरेंद्रसिंह व दिग्विजय सिंह सरस्वती बाल व्रिा मन्दिर सांफाड़ा के जितेंद्र कुमार, कांति लाल व हरीश कुमार, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल रानीवाड़ा के हरीश कुमार व कल्पेश कुमार एवं राउप्रावि पाणवा के मेदाराम टीम में शामिल हैं। दलाधिपती विक्रमसिंह राठौड़, छात्रा टीम प्रशिक्षक अंगूरी धांधल, छात्र टीम प्रशिक्षक अनिता शर्मा, छात्रा टीम प्रभारी पूर्णिमा चौहान व छात्र टीम प्रभारी बगाराम परिहार ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।