24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर-सिरोही सीट : EVM में बंद हुई इन दिग्गजों की किस्मत, 65.82% हुआ मतदान

जालोर-सिरोही सीट : EVM में बंद हुई इन दिग्गजों की किस्मत, 65.82% हुआ मतदान

less than 1 minute read
Google source verification

जालोर

image

rohit sharma

Apr 29, 2019

जालोर।

Lok Sabha Election 2019 के लिए राजस्थान में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। वोटिंग की शुरूआत से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई थीं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। गर्मी को देखते हुए अधिकतर मतदाताओं ने दोपहर से पहले तक अपना वोट डालने में रूचि दिखाई। मतदान की रफ्तार दोपहर एक बजे तक तेज रही। राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर 67 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।

जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र ( Jalore Sirohi Lok Sabha constituency ) में दोपहर 3 बजे तक 54.68 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, शाम को धूप का असर कम होने के साथ फिर से शेष रहे मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे। वहीं, जालोर सीट पर 65.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

जालोर-सिरोही सीट के विधानसभाओं में वोटिंग

आहोर - 59.09
जालोर विधानसभा - 62.48
भीनमाल - 65.53
सांचौर - 70.36
रानीवाड़ा - 73.53

सिरोही - 58.56
पिंडवाड़ा - 70.03
रेवदर - 67.43

बता दें कि पश्चिमी राजस्थान की जालोर-सिरोही सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक रतन देवासी को मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी दो बार से लगातार सांसद रहे देवजी पटेल को टिकट दिया है। राजनीति में दोनों ही एक दूसरे के घोर विरोधी माने जाते हैं। वहीं, दोनों प्रत्याशी का पहली बार मुकाबला हुआ है। जालोर-सिरोही क्षेत्र में 20 लाख 71 हजार 245 मतदाता में से 65.82 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धारण कर दिया।