18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kabaddi game: राज्य स्तरीय कबड्डी में जालोर टीम सुपर लीग में पहुंची

www.patrika.com/rajasthan.news

less than 1 minute read
Google source verification
Kabaddi game: राज्य स्तरीय कबड्डी में जालोर टीम सुपर लीग में पहुंची

Kabaddi game: राज्य स्तरीय कबड्डी में जालोर टीम सुपर लीग में पहुंची

देचू (जोधपुर) में चल रही6 4वीं राज्य स्तरीय कबडडी छात्रा वर्ग 14 वर्ष, जालोर जिला टीम सुपर लीग में


जालोर. देचू (जोधपुर) में चल रही6 4वीं राज्य स्तरीय कबडडी छात्रा वर्ग 14 वर्ष खेलकूद प्रतियोगितामें जालोर जिला टीम सुपर लीग में पहुंच गई है। (Kabaddi game)
प्रारंभिक शिक्षा में जिला खेल प्रभारी गणपतसिंह मण्डलावत ने बताया कि जालोर टीम प्रशिक्षक हकमाराम चौधरी के नेतृत्व में गई है।जालोर की टीम ने पहला लीग मैच चितौडग़ढ़ को 3 अंक से, दूसरा लीग मैच उदयपुर को 34 अंक से तथा तीसरे लीग मैच में टोंक को 40 अंक से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया है। छात्रा दल का शानदार प्रदर्शन रहा है।टीम की कप्तान ममता चौधरी भूरा की ढाणी कारोला की खिलाड़ी है। प्रशिक्षक हकमाराम चौधरी, लादूराम भादू, हीराराम, अनामिका भास्कर टीम के साथ है।

सॉफ्ट बॉल छात्रा वर्ग में जालोर ने जैसलमेर को हराया
जालोर. पत्रिका 6 4वीं राज्य स्तरीय खेलकूद सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता नवीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर में आयोजित हो रही हैं। जिसमें जालोर जिले की 17 वर्ष छात्रा वर्ग में उद्घाटन मैच जैसलमेर व जालोर के मध्य हुआ, जिसमें जालोर ने 10 होम के बड़े अंतर के साथ जैसलमेर पर विजय प्राप्त की । जालोर से जितेंद्र कुमार एवं प्रशिक्षक रिडमल सिंह, गिरिराज गुर्जर, प्रभारी ललिता मीणा व वीणा भाटी टीम के साथ हैं।