
जालोर. पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा सतही जलस्रोत जवाई बांध एक बार फिर से तेज गति से भर रहा है। उसके सहायक और जलआवक के सबसे बड़े माध्यम सेई बांध की फाटक खोले जाने से यह गति और भी तेज होगी। एक दिन पूर्व सेई बांध के गेट जवाई के लिए खोल दिए गए हैं। जवाई बांध में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अब तक अधिक पानी है। पिछले वर्ष करीब दस साल बाद जवाई के गेट जालोर के लिए खुले थे, इससे यहां की खेती को नया जीवनदान मिला था और जलस्तर में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी। इस बार भी उम्मीद है कि जवाई बांध पूरा भरेगा और जालोर जिले के लिए एक बार फिर से खुशखबर आएगी।
सेई के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है। वहां 660 एमसीएफटी की उपलब्धता के साथ जलस्तर 4.9 मीटर से अधिक हो गया है। ऐसे में सोमवार को सहायक अभियंता नारायणलाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने शाम चार बजे उसके गेट जवाई बांध के लिए खोल दिए है। उम्मीद है कि अब जवाई में पानी की आवक तेजी से होगी। फिलहाल जवाई बांध का जलस्तर 35.50 फीट है। जवाई में 2565 एमसीएफटी पानी है।
जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है। जिसमें 7328.14 एमसीएफटी पानी आ सकता है। जवाई बांध के जलस्तर पर जालोर जिले की नजरें लगातार टिकी हुई हैं।
Published on:
04 Jul 2017 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
