27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाई बांध से जालोर-पाली के लिए खुशखबर…

जवाई बांध का जल जालोर जिले की खेती के लिए संजीवनी का काम करता है। लोगों की नजर रहती है कि जवाई में कितना पानी आया और उसके फाटक कब खुलेंगे? पढ़ें खबर...

less than 1 minute read
Google source verification

जालोर. पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा सतही जलस्रोत जवाई बांध एक बार फिर से तेज गति से भर रहा है। उसके सहायक और जलआवक के सबसे बड़े माध्यम सेई बांध की फाटक खोले जाने से यह गति और भी तेज होगी। एक दिन पूर्व सेई बांध के गेट जवाई के लिए खोल दिए गए हैं। जवाई बांध में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अब तक अधिक पानी है। पिछले वर्ष करीब दस साल बाद जवाई के गेट जालोर के लिए खुले थे, इससे यहां की खेती को नया जीवनदान मिला था और जलस्तर में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी। इस बार भी उम्मीद है कि जवाई बांध पूरा भरेगा और जालोर जिले के लिए एक बार फिर से खुशखबर आएगी।

सेई के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है। वहां 660 एमसीएफटी की उपलब्धता के साथ जलस्तर 4.9 मीटर से अधिक हो गया है। ऐसे में सोमवार को सहायक अभियंता नारायणलाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने शाम चार बजे उसके गेट जवाई बांध के लिए खोल दिए है। उम्मीद है कि अब जवाई में पानी की आवक तेजी से होगी। फिलहाल जवाई बांध का जलस्तर 35.50 फीट है। जवाई में 2565 एमसीएफटी पानी है।

जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है। जिसमें 7328.14 एमसीएफटी पानी आ सकता है। जवाई बांध के जलस्तर पर जालोर जिले की नजरें लगातार टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें

image