20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में नहर में गिरा मोपेड चालक, मौत

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
हादसे में नहर में गिरा मोपेड चालक, मौत

हादसे में नहर में गिरा मोपेड चालक, मौत

अन्य एक घायल, अज्ञात वाहन की चपेट में आई मोपेड


आहोर. थाना क्षेत्र के पावटा में जवाई नहर के समीप बुधवार शाम अज्ञात वाहन ने मोपेड को टक्कर मार दी। जिससे मोपेड चालक जवाई नहर में गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मोपेड़ सवार एक अन्य युवक घायल हुआ।
जानकारी के अनुसार हरियाली निवासी लच्छाराम (25) पुत्र हरिराम मीणा व बेदाना निवासी नरपत मीणा खेत में काम कर मोपेड पर लौट रहे थे। रास्ते में पावटा स्थित जवाई नदी के समीप अज्ञात वाहन ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चालक लच्छाराम जवाई नहर में गिर गया। जबकि, नरपत नहर से दूर गिरा। उसे मामूली चोटें आई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लच्छाराम को जवाई नहर से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव मौके पर ही पड़ा था। मृतक के परिजन अज्ञात वाहन का पता लगाने तथा उसे पकडऩे की मांग पर अड़े हुए थे।

चलती जीप से गिर कर युवक घायल
रानीवाड़ा. कस्बे से दांतवाड़ा जा रही जीप से गिर कर युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार युवक जेतपुरा निवासी गौतम पुत्र मसराराम मेघवाल जीप में पीछे लटक रहा था।जालेरा के पास नीचे गिर करगंभीर रूप से घायल हो गया। जीप को चालक भगा ले गया। पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालक ने घायल को सीएचसी रानीवाड़ा में भर्ती करवाया।