21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायाधिपति पहुंचे रामसीन फिर जरुरतमंदों को लेकर बोले…

रामसीन में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर सम्पन्न

2 min read
Google source verification
Jalore News

जरुरत मंद को ट्राइ साइकिल देते

जालोर. राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ. विरेन्द्र कुमार माथुर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इन शिविरों में जरूरतमंद व्यक्ति उपस्थित होकर अधिकाधिक फायदा उठाएं। न्यायाधिपति डॉ. माथुर जिले के उप तहसील मुख्यालय रामसीन में रविवार को आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलचन्द नाहर, राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, कलक्टर एलएन सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक कल्याण की सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की सहायता भी मुहैया करवाई गई। शिविर में न्यायाधिपति डॉ. विरेन्द्र कुमार माथुर ने कहा कि विभिन्न न्यायालयों द्वारा लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के अतिरिक्त लोक अदालत के माध्यम से भी आपसी सहमति के द्वारा प्रकरणों का निपटारा किया जाता है। वहीं विधिक सम्बन्धी प्रावधानों की जानकारी एवं नि:शुल्क विधिक सुविधाएं आदि भी जरूरतमंद व्यक्तियों को दी जाती है। शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कमलचन्द नाहर ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ वितरण कर विधिक चेतना व विधिक सहायता के बारे में उपयोगी जानकारी दी जाकर उन्हें लाभाविन्त किया जाता हैं।
आयुक्त बोले दिव्यांगों को मिलेगा संबल
शिविर में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि दिव्यांगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष योग्यजन आयुक्तालय किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर कलक्टर एल.एन. सोनी ने शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश भीनमाल अनिल आर्य, जालोर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेंट सत्येन्द्र प्रकाश चोटिया, भीनमाल के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. ज्योतिप्रकाश अरोड़ा एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा सहित विभिन्न सहित विभिन्न न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों द्वारा उपकरणों व सहायता का वितरण
शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 24 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरण, 5 बैशाखी वितरण एवं 3 अन्धता छड़ी का वितरण किया गया। वही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों के लिए मनमोहक खिलौने, दरियां सहित 10 किट्स का वितरण किया गया।