22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी बाल मेले में बालिकाओं ने दिखाया उत्साह

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में किशोरी मेले के तहत हुए कई कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
kgbv

Kishori bal mela in Akoli and Jaswantpura KGBV school

आकोली (सियाणा). आकोली की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को किशोरी मेले में कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीईओ रामकृष्ण मीणा ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा का विशेष महत्व है और शिक्षा ही जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही अपना व अपनों का विकास संभव हैं। जालोर प्रधान संतोष राणा ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के बाल मेले छात्रों का मानसिक विकास व मनोरंजन के साथ ज्ञान भी बढता हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेल व जनरल नॉलेजयुक्त बाल मेले आवश्यक हैं। बीईईओ किशनाराम विश्नोई ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मेले में पहुंचे अतिथियों ने छात्राओं के हुनर को भी परखा।
मन की बात के गुल्हक में भी चिट्यिा डालना, फलों के नाम, चिट्टी में निकले नाम की तरह आवाज निकालना, आंखों पर पट्टी बांधकर बोतलों के बीच चलना, गेंद खेलना सहित कई तरह-तरह की स्टॉलें लगाई। प्रधानाध्यापिका सोनल रावल ने बताया कि शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन सर्वशिक्षा के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस मेले में करीबन ४०० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रोहित शर्मा ने किया। इस मौके पर परूषोतम परिहार बालिका शिक्षा प्रभारी, विकास अधिकारी, सुरेश कविया एडीपीसी मोहनलाल राठौड, बीआरपीे प्रकाश नारायण, पीओ जयपाल शर्मा, हितेन्द्र दवे, सीताराम, ओमप्रकाश विश्रोई, एसएमसी अध्यक्ष अमरसिंह, सहायक अभियंता नविश माथुर, रूपसिंह राठौड़, चन्दनसिंह, रतेन्द्र कुमार, नारायणलाल, ललित दहिया, चौपाराम, वार्डन धनकंवर, माया राठौड, ममता कुमारी समेत कई जने मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलका उत्साह
आकोली. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में सर्वशिक्षा जालोर की ओर से आयोजित किशोरी बाल मेले में बालिकाओं द्वारा बेटी-बचाओ पर अपने विचार, एक स एक देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी।
जसंवतपुरा. जसवंतपुरा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। मंगलवार को आदर्श राउमावि के खेल मैदान में आयेाजित हुआ। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में काफी संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया। यह जानकारी कस्तूबा गांधी आवासीय विद्यालय की सचिव अनीता मीणा ने दी।