11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीजेपी जिलाध्यक्ष की गाड़ी से गुजरात में शराब तस्करी का सच आया सामने

भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी के हूबहू नम्बर प्लेट वाली अन्य गाड़ी से गुजरात में शराब तस्करी होने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर शराब तस्करी का कार्य किया जा रहा था।

2 min read
Google source verification
cars.jpg

भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी के हूबहू नम्बर प्लेट वाली अन्य गाड़ी से गुजरात में शराब तस्करी होने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर शराब तस्करी का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि राजनीतिक द्वेष और ईर्ष्याभाव के कारण मेरे या मेरे परिवार, कंपनी और स्टाफ को गाड़ी के नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर मान प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता हैं। उन्होंने उक्त प्रकरण की पुलिस द्वारा जांच करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत की फ्री बिजली के मास्टर स्ट्रोक पर भारी पड़े 'दो कनेक्शन'

शराब तस्करी में पकड़ी गई गाड़ी
अहमदाबाद के कृष्ण नगर थाने में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार लग्जरी कार में शराब तस्करी का कार्य करते हुए 18 अप्रेल को तीन आरोपियों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें नगाराम ऊर्फ मोहन पुत्र धुखाराम देवासी सांचौर, कमलेश ऊर्फ कालू पुत्र देवीदास मराठी व कैलाश माली आबूरोड को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों की ओर से शराब तस्करी में जो गाड़ी उपयोग में ली गई थी, उस पर जो नम्बर लगे थे, वो गाड़ी नम्बर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव की इनोवा गाड़ी में नंबर थे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया की उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर शराब तस्करी का कार्य किया जा रहा था। जिस पर गुजरात पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : बिगड़ते मौसम में रहें सावधान, चलती स्कूटी पर गिरी पेड़ की डाल, सामने आया CCTV Footage


पांच दिन पहले ही जानकारी मिली
मुझे पांच दिन पहले ही गुजरात पुलिस की ओर से इस बारे में जानकारी मिली। मेरी गाड़ी मेरे पास ही है। लेकिन गुजरात पुलिस ने जो गाड़ी जब्त की थी, उस पर मेरी गाड़ी के नम्बर लगे हुए थे। मैंने इस बारे में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित जांच की मांग की है।
श्रवणसिंह राव, जिलाध्यक्ष भाजपा