1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती की शादी तुड़वाकर खुद ने की लव मैरिज, पत्नी दूसरी शादी ना करे इस लिए कर दिया ऐसा कांड जिसे सुन सब हुए हैरान

बागोड़ा थाना क्षेत्र के नई बाली में शनिवार को पति ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना पर डीएसपी हिमंत चारण, थानाधिकारी कमल किशोर मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बागोड़ा के सरकारी अस्पताल में रखवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1690112976.jpeg

प्रतीकात्मक तस्वीर

भीनमाल @ पत्रिका. बागोड़ा थाना क्षेत्र के नई बाली में शनिवार को पति ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना पर डीएसपी हिमंत चारण, थानाधिकारी कमल किशोर मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बागोड़ा के सरकारी अस्पताल में रखवाया है।

पुलिस ने बताया कि बाली निवासी कमला देवी की उसके पति भीखाराम ने चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। भीखाराम ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें : नोटबुक भूल जाने पर मैथ्स टीचर ने स्टूडेंट का डंडे से पीट-पीटकर किया बुरा हाल


पांच माह पूर्व किया था प्रेम विवाह
आरोपी भीखाराम जोगी ने जालोर निवासी कमला से पांच माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था। जानकारी के अनुसार कमला की पहले कही और शादी हो रखी थी। जिसे छोड़कर वह भीखाराम के साथ शादी कर जीवनयापन कर रही थी। दोनों के परिजन इस शादी से नाखुश थे। ऐसे में महिला के परिजनों ने पुलिस वारंट भी निकलवाया था। जिसमें मृतका ने पति भीखाराम के साथ ही रहने की सहमति दी थी। लेकिन आरोपी पति को डर था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर लेगी। ऐसे में आवेश में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी।