
Nadol Ashapuri Mata and Sonana Khetlazi Paidal Sangh
मंगल गीतों का गान किया वहीं युवाओं व महिलाओं ने ढोल की थाप व थाली की झनकार पर नृत्य किया। पैदल संघ रवानगी से पूर्व रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मनीष परिहार एंड पार्टी की ओर से भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
[typography_font:18pt;" >जसवंतपुरा. उपखण्ड मुख्यालय के गांव पावटी (गोलुआ) से चौथी बार आशापुरा माताजी नाडोल एवं सोनाणा खेतलाजी के दर्शनाथ के लिए जा रहे पैदल यात्रा संघ पांचवें कोट गांव होते हुए शाम को चामुंडा माता मंदिर मुंडारा पहुंचा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की और पैदल यात्रा संघ का ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया।
हिन्दू नववर्ष के तहत पोस्टर का विमोचन
उम्मेदाबाद. हिन्दू नववर्ष को लेकर केशवना के द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक जिला गोसेवा प्रमुख कानाराम सुथार, सरपंच ईश्वरसिंह जोधा व महंत दुर्गाराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं की ओर से हिन्दू नववर्ष हर्षोल्लास से मनाने को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान आगामी हनुमान जयंती पर 31 मार्च से 15 अपे्रल तक गांव में सुरभि मंत्र का गोभक्तों द्वारा जप कर अनुष्ठान किया जाएगा। वहीं कार्यकर्ताओं की ओर से गांव के हर घर में दीप जलाए जाएंगे। शनिवार शाम को वाहन रैली व रविवार को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद इसी दिन दोपहर को जिला स्तर पर होने वाली हिन्दू जागरण मंच भगवा ध्वज रैली में शामिल होंगे। बैठक में हिन्दू जागरण मंच के तहसील कार्यवाह जीतूसिंह धांधल, ललित ठाकुर, राजाराम चौधरी, गणपतसिंह परमार, भवानीसिंह, विक्रमसिंह, महेन्द्र सेन, श्याम शर्मा, कान्तिलाल रावल, किरण, दिनेश सुथार, अमराराम, हंजादेवी, सुकीदेवीव हवियादेवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
17 Mar 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
