
Narnawas-Bichawadi topped in Aadhar updation
नारणावास. स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में नारणावास स्कूल ब्लॉक में पहले पायदान पर है। यहां शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के आधार कार्ड बने हुए हैं। साथ ही शाला दर्शन में भी ऑनलाइन अपडेशन कर रखा है। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं का फायदा मिल रहा है।अभिभावकों में भी इससे खुशी है।हाल ही में आयोजित अभिभावक संघ की बैठक में ग्रामीणों ने इसकी सराहना की थी।जालोर ब्लॉक के कुल 8 7विद्यालय है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नारणावास में १२५ व उत्कृष्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछावाड़ी में अध्ययनरत सभी ११४ छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बने हुए हैं।शाला दर्शन में सभी विधार्थियों के आधार नंबर ऑनलाइन अपडेट है।
यह है जालोर ब्लॉक की स्थिति
ब्लॉक में कुल 87 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय है। इन विद्यालयों में 9 हजार 105 विद्यार्थी अध्यनरत है। ब्लॉक से जारी आधार कार्ड सूची में 6664 कुल आधार कार्ड विद्यार्थियों के बने हुए हैं एवं शाला दर्शन में ऑनलाइन अपडेट है। 557 विद्यार्थी ऐसे है। जिनका आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट प्रविष्टि हो रखी है। लेकिन आधार नंबर आने बाकी है। 18 8 4 ऐसे विद्यार्थी है जिनके ना तो एनरोलमेंट हो रखा है और न ही आधार कार्ड बने हुए है।
इसलिए आधार कार्ड की पहल
नया नारणावास के प्रधानाध्यापक रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुरूप सभी विद्यार्थियों को प्रेरित कर आधार कार्ड बनवाए गए। ब्लॉक के आधार कार्ड सूची में नया नारणावास व बिछावाड़ी दोनों विद्यालय पहले पायदान पर है।
बिछावाड़ी के शारीरिक शिक्षक हीरालाल सोलंकी ने बताया कि जागरूकता के कारण आधार कार्ड के मामले में अव्वल है।
आधार कार्ड आवश्यक
योजनाओं के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड आवश्यक कर रखा है। विद्यार्थियों के आधार बनवाने व शाला दर्शन पर ऑनलाइन अपडेट के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों व संस्था प्रधानों को निर्देश दे रखे।
-रामकृष्ण मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), जालोर
Published on:
08 Feb 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
