
- 4 नंबर पैकेज में शामिल है नेशनल हाईवे 325 के बाईपास
जालोर. बाड़मेर, जालोर और पाली जिले से जुड़े नेशनल हाईवे-325 के प्रोजेक्ट पर धरातल पर काम नवरात्र के बाद शुरू होने की संभावना है। वहीं प्रोजेक्ट के बाईपास प्रोजेक्ट के लिए प्रशासनिक स्तर पर ढिलाई का खामियाजा प्रोजेक्ट में देरी के रूप में देखने को मिल सकता है। विभागीय जानकारी के अनुसार हाईवे में कुल 6 बाईपास है, जबकि जिले में इस हाईवे पर दो बाईपास प्रस्तावित है। एक बाईपास जालोर और दूसरा आहोर के पास बनना है। इसके लिए अभी भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया चल रही है। विभाग की ओर से इन बाइपास के लिए एसडीएम जालोर और आहोर को भूमि अवाप्ति के लिए लिखा गया। भूमि अवाप्ति प्रक्रिया के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी के रूप में एसडीएम को यह कार्य करना है। इसमें से जालोर के बाईपास के लिए एसडीएम जालोर की ओर से खसरा नंबर चिह्नित करने के साथ रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और यह रिपोर्ट सुपुर्द कर दी गई है। जबकि अभी आहोर में बाईपास के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसमें सप्ताहभर का समय लग सकता है। इस प्रक्रिया के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। इस प्रक्रिया के बाद प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए इसे मंत्रालय को भेजा जाना है। उसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चलेगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है यह प्रक्रिया जितनी जल्दी पूरी होगी, भूमि का अधिग्रहण भी उतना ही जल्दी हो पाएगा, जिसके बाद बाईपास का काम भी हो पाएगा।
ये है बाईपास
नेशनल हाईव-325 में कुल 6 बाईपास आसोतरा, मोकलसर, सिवाना, जालोर, आहोर, दुजाना में बनने है। इसके अलावा रमणिया में री-अलाइनमेंट कम बाईपास भी शामिल है। इस प्रक्रिया में जालोर, बाड़मेर और पाली जिले के 5 एसडीएम को भूमि अवाप्ति अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें से जालोर, सिवाना, दुजाना में एसडीएम की तरफ से 3-केपिटल ए की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। जबकि आहोर का काम अंतिम चरण में है। एक्सईएन हाईवे जेपी सुथार का कहना है कि 3 केपिटल ए की कार्रवाई के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और भूमि अधिग्रहण के लिए कार्रवाई चलेगी। स पूरी प्रक्रिया में 3 से 4 माह का समय लग सकता है।
पड़ेगा असर
प्रोजेक्ट के दो पैकेज पर स्वीकृति जारी होने के साथ वर्कऑर्डर जारी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक बाईपास प्रोजेक्ट का मामला अटका पड़ा है। बाईपास में रेलवे ओवरब्रिज भी शामिल है। ऐसे में भूमि अधिग्रहण में देरी से प्रोजेक्ट की क्रियान्विति पर सीधे तौर पर असर पड़ेगा।
जानकारी सुपुर्द की
जालोर क्षेत्र में बाईपास के लिए खसरों को चिह्नित कर रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को सुपुर्द कर दी है। अब इसके बाद नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद भूमि अधिग्रहण के लिए प्रक्रिया चलेगी।
- राजेंद्रसिंह सिसोदिया, एसडीएम, जालोर
चल रही है कार्रवाई
नेशनल हाईवे-325 में आहोर क्षेत्र में बाईपास प्रोजेक्ट के लिए लिए 3-ए की कार्रवाई चल रही है। इसमें बाईपास के लिए खसरा नंबर का भाग चिह्नित करने की कार्रवाई की जाती है। संभवत: सप्ताहभर में यह कार्रवाई पूरी हो जाएगी।
- प्रकाशचंद्र अग्रवाल, एसडीओ, आहोर
Updated on:
24 Sept 2017 11:30 am
Published on:
24 Sept 2017 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
