
हाईवे किनारे खुलने लगे बार
जालोर. हाईवे किनारे लम्बे समय से बंद पड़े बार जल्द ही चहकने लगेंगे। कोर्ट की क्लीनचिट के बाद आबकारी महकमे ने भी शहरी क्षेत्रों में हाईवे किनारे बंद पड़े बार खोलने की मंजूरी दे दी है। आदेश जारी होने के साथ ही जिले में तीन बार तो खुल चुके हैं।यह तीनों जालोर, भीनमाल व सांचौर में है। पूर्व में हाईवे से निर्धारित दूर पर शराब की दुकानें व बार खोले जाने के न्यायालय ने आदेश दे रखे थे। शहरी क्षेत्र के लिए इस आदेश में नए सिरे से छूट दी है।इसके तहत शहरी क्षेत्रमें हाईवे किनारे भी दुकान या बार खोले जा सकेंगे।
बंद हुए थे 5, खुले 4
जिले में कुल ५ बार बंद हो गए थे। इनमें से तीन रेस्टोरेंट बार व दो होटल बार थे। नए आदेश के बाद जिला मुख्यालय समेत तीन एवं सांचौर में एक होटल बार खुल चुका है। दूसरा होटल बार भी सांचौर क्षेत्र में ही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने से खोलने की मंजूरी नहीं मिली।
लक्ष्य की पूर्ति में सहायक
हाईवे किनारे बार खोले जाने की मंजूरी मिलने से महकमे में ज्यादा खुशी है।इसलिए कि बार में बिकने वाली शराब भी इनके सालाना लक्ष्यों की पूर्ति में सहायक होती है।कुल पांच बार बंद हो गए थे।इनमेंशराब व बीयर बिकने से मिलने वाला राजस्व अन्य दुकानों या बार से पूर्ति करना पड़ रहा था।
बार में होंगे हलक तर
जिले के सभी तीन शहरी क्षेत्रों में एक-एक रेस्टोरेंट बार खुल चुका है। देर शाम बाद बार में निर्धारित समय तक आसानी से शराब मिल सकती है। देर शाम को दुकानें बंद होने के बाद भी शौकीन शराब सेअपना हलक तर सकेंगे।
चार बार खुले हैं...
&हाईवे किनारे संचालित ५ बार पूर्व में बंद हो गए थे।नए आदेश मिलने के बाद शहरी क्षेत्रमें चार बार खुल चुके हंै। एक ग्रामीण क्षेत्र में होने से बंद ही है।
-विनोद वैष्णव, जिला आबकारी अधिकारी, जालोर
Published on:
25 Sept 2017 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
