20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दायित्व बोध व सदस्यता संकल्प की दिलाई शपथ

www.patrika.rajasthan.news

less than 1 minute read
Google source verification
दायित्व बोध व सदस्यता संकल्प की दिलाई शपथ

दायित्व बोध व सदस्यता संकल्प की दिलाई शपथ

भारत विकास परिषद का कार्यक्रम


जालोर. भारत विकास परिषद् जालोर की ओर से मंगलवार को शहर के हल्देश्वर महादेव मंदिर मठ परिसर में संस्कारमय कार्यक्रमों के साथ पारिवारिक स्नेह मिलन व दायित्व बोध ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। रीजनल मंत्री अनिल गोयल, प्रान्तीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़, महासचिव जेपी शर्मा, उपाध्यक्ष सीताराम राठी, प्रान्तीय संगठन मंत्री पदमाराम चौधरी की उपस्थिति रही। (bharat vikas parishad )
प्रारंभ में बालकों ने देश भक्ति पूर्ण गीत व कविताओं की प्रस्तुति दी। महिलाओं व बालकों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। संचालन संजू दवे ने किया। विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रान्त पदाधिकारियों ने शाखा अध्यक्ष प्रमोद दवे सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व इस वर्ष संस्था की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों को दायित्व बोध व सदस्यता संकल्प की शपथ दिलाई। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित होने वाले परिषद के सदस्य रंगकर्मी अनिल शर्मा, साहित्यकार परमानंद भट्ट, शिक्षाविद् रमेशचन्द्र खारोल, राजेन्द्र सिंह काबावत, देशाराम माली को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सेवा व संस्कार को लेकर विचार व्यक्त किए। सचिव वेलाराम चौधरी, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख द्वारका प्रसाद गोयल, मदनलाल माली, ईश्वर लाल शर्मा, इंजीनियर बीएल सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी, वेेदपाल मदान, पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह कच्छवाह, बालकृष्ण शर्मा, रजनीकांत सोनी, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, सहसचिव विनोद चौधरी, उपाध्यक्ष सांवलाराम सांखला, कांतिलाल भंडारी, सुरेन्द्र बुल्डक, महिला प्रमुख सुशीला तिवारी, सह प्रमुख मंजू चौधरी, संजु दवे सहित परिषद के सदस्य व बच्चे उपस्थित थे ।