23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधेकृष्ण को चढ़ाया छप्पन भोग

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
राधेकृष्ण को चढ़ाया छप्पन भोग

राधेकृष्ण को चढ़ाया छप्पन भोग

गोपाष्टमी महोत्सव के तहत मनाया अन्नकूट महोत्सव


भाद्राजून. निकटवर्ती गोपाल गोशाला घाणा में चल रहे गोपाष्टमी महोत्सव के चौथे दिन अन्नकूट महोत्सव में घाणा के राधा कृष्णा मंदिर में श्रीराधाकृष्ण भगवान को 56 भोग का भोग लगाया गया।
अभिजीत मुहूर्त में महाआरती कर भगवान के अन्नकूट का भोग लगाया गया व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन को लेकर सम्पूर्ण मंदिर परिसर में विशेष सजावट भी की गई। इस अवसर सन्तं महात्माओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रासलीला के चौथे दिन कृष्ण भगवान के जीवन पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। रात्रि में गोशाला परिसर में भजन किए गए। मयूर नृत्य पे श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। कलाकारों ने नृसिंह अवतार, मत्सय अवतार समेत कई झांकियों का मंचन हुआ। जहां संत मुनि महाराज के सान्निध्य में व्यवस्थापक सुंदरदास, गोभक्त वागाराम, बनवारीदास, दाउदास, धनदास रांकावत, कूपाराम चौधरी, पूरणदास, मुकेश वैष्णव, बीआर पटेल, भरत पटेल, रणछोड़ाराम, सुभद्रा युवा मंडल घाणा का सहयोग रहा।

कलश यात्रा के साथ कथा महोत्सव का आगाज
आहोर. रोडला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत व नैनीबाई का मायरा संगीतमय कथा महोत्सव का रविवार को शुरू हुआ।गांव में विभिन्न मार्गों से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा कथा स्थल ठाकुरजी मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। यहां ग्रामीणों की श्रीमद भागवत का पूजन कर आरती की गई।वहीं कथाकार बाल व्यास पंडित विनोद कोशिक महाराज खारड़ा बीकानेर का स्वागत किया गया। महोत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक श्रीमद भागवत तथा शाम ७ बजे से रात १० बजे तक नैनीबाई का मायरा कथा का वाचन होगा। इस मौके सरपंच लक्ष्मीकंवर राठौड़, माधुसिंह, भामाशाह पोलाराम बोराणा, भंवरपुरीजी गोस्वामी, मांगीलाल देवासी, रुपदास वैष्णव, अभिनव भारती आदि मौजूद थे।

गोमूत्र से सेवन से खत्म हो सकता हैकैंसर
रानीवाड़ा. गोकृपा कथा में साध्वी कपीला गोपाल सरस्वती ने बताया कि गौ माता साक्षात परमात्मा का दिव्य स्वरूप हैं। कृपा प्राप्त करने के लिए गोमाता को भगवान मानकर सेवा करनी चाहिए।
गोमाता के गोबर में गुरु गोरखनाथ का प्राकटयीकरण हुआ हैं जीवन में धर्म तब ही प्रकट होता हैं जब व्यक्ति गौ सेवा की और अग्रसित होता हैं। गोमाता की दयालुता पर वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर का जीवन वृत्तांत बताया। प्रतिदिन मंदिर जाने, तिलक लगाने की हिदायत दी।महिलाओं को पतिव्रत धर्म की पालना करने की सीख दी। गोमूत्र 174 तरह की बीमारियां मिटाने की क्षमता रखता है। नित्य सेवन से कैंसरजैसी भयानक बीमारी का भी जड़ से नाश हो जाता है। पंचगव्य चिकित्सा पद्धति से अनेक बीमारियों का अंत हो रहा हैं। विदेशी गायों का दूध रोग कारक है, जबकि देसी गोमाता का दूध रोग नष्ट करता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता व बुद्धि को बढ़ाता है।इस मौके पर भरत कुमार देवड़ा, नवलसिंह देवड़ा, सरदारसिंह, कान्तिलाल माहेश्वरी, रमेश कुमार माली, डॉ.किशन जोशी, जगदीश जोशी, छैलसिंह सोलकी, हनुमान चौधरी, विष्णुदान, हरीश पुरोहित आलडी, खुमाराम चौधरी, कैलाश माहेश्वरी सहित सैकड़ों गौभक्त मौजूद रहे।

जलाराम बापा की जयंती धूमधाम से मनाई
रानीवाड़ा. जलाराम धाम में रविवार को गुजरात के संत जलाराम बापा कीजयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में ध्वजारोहण के बाद आरती की गई। जलाराम सेवा समिति अध्यक्ष राव सज्जनसिंह ने बताया कि जलाराम जयंती के पर्व पर बालकों को भोजन प्रसादी वितरित की गई।इस अवसर पर रमेशभाई ठक्कर, रमिला बेन, मुकेशकुमार खण्डेलवाल, जितेंद्र जोशी, दिलीप कुमार, धनाराम चौधरी, देवाराम, गलबाराम वाघेला, ईश्वरभाई श्रीमाली, वंसत कुमार पुजारी समेत कई लोग उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग