जाको राखे सांइयां मार सके ना कोई... वाली कहावत शनिवार को शहर में चरितार्थ हुई। यहां सब्जीमंडी के पास रहने वाले एक परिवार की डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सवेेरे पहली मंजिल की बालकनी में खेलते खेलते नीचे सडक़ पर गिर गई। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।
सांचौर। जाको राखे सांइयां मार सके ना कोई... वाली कहावत शनिवार को शहर में चरितार्थ हुई। यहां सब्जीमंडी के पास रहने वाले एक परिवार की डेढ़ साल की बच्ची शनिवार सवेेरे पहली मंजिल की बालकनी में खेलते खेलते नीचे सडक़ पर गिर गई। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।
बालिका के ऊपर से गिरने के दौरान पास में खड़ी एक महिला ने बच्ची को तत्काल गोदी में उठा लिया। मासूम के परिजन उसे शहर के निजी अस्पातल लेकर गए। जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ने मासूम की जांच करने के बाद उसे स्वस्थ्य पाया। पहली मंजिल से गिरने के बावजूद बालिका को चोट नहीं लगी। प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को छूटी दे दी।
जानकारी के अनुसार मासूम लावया पुत्री अशोक खत्री फस्र्ट फ्लोर पर खेल रही थी। उस समय बच्ची की मां खाना बना रही थी। पिता घर के दूसरे कामों में व्यस्त थे। खेलते खेलते बच्ची बालकनी की रेलिंग के पास आ गई और वहां से नीचे गिर गई। सडक़ पर धड़ाम की आवाज से पास में खड़ी महिलाएं चौंक गई। इनमें से एक महिला ने तुरंत बच्ची को उठाया।
इतने में बच्ची के माता-पिता भी आ गए। बच्ची को सलामत देख उनके जान में जान आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे।