
Rajasthan Police
जालोर जिले की एक महिला अधिकारी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजना एक पटवारी को भारी पड़ गया। कलक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश बुढ़ानिया को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ पुलिस ने भी पटवारी को दस्तयाब किया है। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। महिला ने इस संबंध में डीसी को शिकायत की थी। इसके बाद यह पूरी कार्रवाई हुई है।
राजस्थान पुलिस ने बताया कि धामसीन पटवारी रमेश बुढानिया ने गुरुवार देर रात को महिला अधिकारी को आपत्तिजनक मैसेज भेजे। महिला अधिकारी ने पुलिस थाने मे पटवारी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने धारा 354,आईपीसी व 67ए आईटी एक्ट सहित एसटी-एससी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटवारी को दस्तयाब कर लिया।
इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया है कि मामला सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया वो पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान उसका मुख्यालय जालोर तहसील कार्यालय किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
29 Apr 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
