
- सड़क सुरक्षा सप्ताह में खुद पुलिस प्रशासन ही नियम कायदों की नहीं कर रहा पालना, हादसे की आशंका
चितलवाना. पुलिस व प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस खुद ही नेशनल हाइवे पर नियम कायदे तांक पर रखकर हादसे को न्योता दे रहा है। एनएच-68 पर नियम विरुद्ध पुलिस ने स्थाई बेरिकेट्स लगा दिए हैं, जो नियम विरुद्ध तो है ही साथ ही रफ्तार से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सीधे तौर पर हादसे का कारण भी बन सकते हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के झोटड़ा की सरहद में पुलिस चौकी पर सड़क पर बेरकेट के नाम से स्थायी अतिक्रमण कर हाईवे को एक तरफा बना दिया गया है। ऐसे में दिन व रात के समय में एक तरफ के वाहनों के निकलने तक दूसरे तरफ के वाहनों को कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता हैं। ऐसे में कई बार एक तरफा रास्ते पर वाहन चालकों को हादसे के शिकार भी होना पड़ता हैं।
रात समय में होते हादसे
हाइवे पर झोटड़ा की सरहद में पुलिस चौकी पर सड़क पर खाली ड्रम व बैरकेट से अतिक्रमण होने से वाहनों के रास्ते एक तरफा होने से हादसे के शिकार होना पड़ता हैं। रात के समय सामने से आने वाली गाड़ी के तेज लाईट से बैरकेट नहीं दिखने से दुर्घटना हो जाती हैं।
पहले भी हो चुके हादसे
झोटड़ा की सरहद में पुलिस चौकी पर हाअवे पर एक तरफा रास्ते होने से पहले भी कई बार हादसे होने से लोगो की जान भी गंवा चुके हंै। फिर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैरकेट हटाया गया था जो वापस दुबारा लगा दिया गया।
हाइवे पर ऐसा करना नियम विरुद्ध
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार हाइवे पर ब्रेकर व सड़क पर बैरिकेट लगाकर एक तरफा रास्ता नहीं किया जाता हैं। जहां ट्रेफिक पुलिस को वाहन चैकिंग की आवश्यकता हो तो सूचना बोर्ड लगाकर कुछ निर्धारित समय में बेरिकेट लगा सकते हैं। लेकिन पुलिस की ओर से बेरिकेट स्थाई करके रास्ता एक तरफा बना दिया गया हैं।
इनका कहना
नेशनल हाइवे की सड़क पर स्थाई ब्रेकर व बेरिकेट नहीं लगता हैं। ऐसे में जो पुलिस ने लगाया हैं वो गलत हैं।
- अनोपसिंह, एईएन, हाइवे, पीडब्ल्यूडी, बाड़मेर
नेशनल हाईवे पर स्थाई बेरकेट नहीं लगा सकते हैं। लेकिन मेरे आने से पहले से लगे थे। इन्हें हटा लिया जाएगा।
पब्बाराम मीणा, थाना प्रभारी, चितलवाना.
Published on:
19 Oct 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
