2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: गुजरात शराब पहुंचाने के लिए आधी रात तस्कर कर रहे थे ऐसा ‘खेल’, पुलिस ने दिया 27 लाख का झटका

Liquor smuggling: पुलिस प्रारंभिक पड़ताल के आधार पर पंजाब निर्मित इस शराब तस्करी का कनेक्शन गुजरात के तस्करों से मान रही है।

2 min read
Google source verification
Liquor smuggling

पुलिस ने जब्त की पंजाब निर्मित अवैध शराब। फोटो - पत्रिका

राजस्थान की भीनमाल पुलिस ने निंबावास सरहद के गोचर में ट्रक से उतारी जा रही पंजाब निर्मित शराब को जब्त किया। पुलिस को ट्रक से अवैध शराब पिकअप ट्रोले में भरकर अलग-अलग जगह भेजने की सूचना थी। बताया जा रहा है कि यह शराब यहां से रवानगी के बाद गुजरात पहुंचाई जाने वाली थी। उससे पहले पकड़ी गई। ट्रक में कुल 186 कार्टन शराब थी। जिसकी बाजार कीमत 27 लाख रुपए आंकी जा रही है।

मुखबिर से मिली सूचना

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मध्यरात्रि में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर सरहद निम्बावास गोचर में खड़े जाल के वृक्षों के बीच ट्रक मौजूद था। इस ट्रक से पिकअप ट्रोलो में शराब को लोड किया जाना था। पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक में कुल 130 जूट की बोरियों के बंडल (प्रत्येक बंडल में 25 बोरियां) के नीचे लोहे के चदर का बंद पार्टेशन बनाया हुआ था। जिसमें शराब के कॉर्टन भरे हुए थे।

ट्रक और शराब जब्त

पुलिस ने मौके से ट्रक और शराब की जब्त की। जबकि ट्रक चालक व पिकअप को लेकर तस्कर अपने वाहनों को मौके से लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार मौके पर दो पिकअप ट्रोले थे। अवैध पंजाब निर्मित शराब कब्जे में रखकर परिवहन के घटनाक्रम में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह वीडियो भी देखें

ट्रक पर मौजूद नंबर के आधार पर जांच शुरू

पुलिस प्रारंभिक पड़ताल के आधार पर पंजाब निर्मित इस शराब तस्करी का कनेक्शन गुजरात के तस्करों से मान रही है। बताया जा रहा है कि गुजरात सीमा से सटते सांचौर के आस पास के किसी तस्कर की ओर से ही यह शराब मंगवाई गई थी और उसके बाद पिकअप ट्रोलों के जरिए अलग अलग हिस्सों में यह शराब गुजरात तक पहुंचाई जानी थी, लेकिन उससे पहले ही पकड़ी गई। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के अनुसार ट्रक के इंजन और चैसिस नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 2.50 करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी

पंजाब निर्मित अवैध शराब तस्करी के मामले में राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के बाद पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई में पिछले दो माह में ही 2.50 करोड़ से अधिक की पंजाब निर्मित अवैध शराब की जब्त की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में पुलिस की नजर से बचने के लिए नए तरीके इजाद कर रहे तस्कर, अब शराब की बोतलों से बैच नंबर तक हटाए