
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनावों को लेकर युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग भी उत्साहित है। जब राजस्थान पत्रिका की ओर से क्षेत्र की कुछ बुजुर्ग महिलाओं से बातचीत की गई तब मतदान के प्रति उनका जोश व उत्साह युवाओं से बिल्कुल भी कम देखने को नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उनका शरीर जरुर उम्र के हिसाब कमजोर हो गया है लेकिन उनमें मतदान को लेकर आज भी युवाओं जैसा जोश व उत्साह है। लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति देने के लिए वे लालायित है।
87 वर्षीय तारीदेवी बोहरा में भी उत्साह: उम्र के असर में शरीर भले ही कमजोर हो गया है। लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं 87 की उम्र में भी रानीवाड़ा निवासी तारीदेवी बोहरा का मतदान के प्रति जोश देखने को मिलता है। तारीदेवी बोहरा स्वयं मतदान के साथ अन्य को भी मतदान करने की प्रेरणा देती है जब भी चुनाव आए वे हर बार मतदान करने के लिए पहुंचती है। इस बार भी वो बूथ पर वोट डालेगी हालांकि इस बार बुजुर्ग महिलाओं को घर बैठे भी मतदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी तो भी वो बूथ पर जाकर मतदान करेगी एवं बूथ पर मतदान के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी।
105 वर्षीय वदीदेवी माली करेंगी मतदान: रानीवाड़ा क्षेत्र के आमपुरा गांव की निवासी 105 वर्षीय वदीदेवी माली में आज भी मतदान को लेकर उनका उत्साह 18 वर्ष के युवा जैसा नजर आता है। विधानसभा चुनाव को लेकर जब पत्रिका सवाददाता ने उनसे बात कि तो उन्होने बताया कि लोकतंत्र के त्यौहार मे सभी मत का प्रयोग करने की बात की। वे हर चुनाव में मतदान करती आ रही है। बहु आयामी व्यक्तित्व की धनी एवं जागरूक महिला शक्ति के रूप में भी अपने दौर में विशेष पहचान कायम की है। मतदान का निर्वाह करते हुए प्रथम आम चुनाव से लेकर अब तक अपने गांव में अखंड ज्योत लोकतंत्र महापर्व मतदान दिवस की प्रज्ज्वलित की हुई है। उनमें आज भी मतदान करने का वहीं जोश है जो अपने पहले मतदान के दौरान था। भारतीय लोकतंत्र के सुदृढ़ परम्परा में उनका समर्पित और अमूल्य योगदान आम मतदाताओं से लेकर नव मतदाताओं तक के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
Published on:
29 Oct 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
