scriptJCB Action : राजस्थान के इस जिले में अलसुबह गरजी जेसीबी, हाथ जोड़ते रहे दुकानदार, नहीं माना जाब्ता | Rajasthan News: Encroachment removed from Raniwada Road in Sanchore city | Patrika News
जालोर

JCB Action : राजस्थान के इस जिले में अलसुबह गरजी जेसीबी, हाथ जोड़ते रहे दुकानदार, नहीं माना जाब्ता

Rajasthan News: व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी व नगर परिषद के अधिकारी शनिवार को जब पैदल घूमे तब उन्होंने व्यापारियों की भावना को ध्यान में रखते हुए ही कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन रविवार को अचानक से ही कार्रवाई करते हुए नुकसान पहुंचाया।

जालोरSep 16, 2024 / 12:49 pm

Rakesh Mishra

Action on Encroachment
Rajasthan News: सांचौर शहर के रानीवाड़ा रोड पर प्रशासन की मौजूदगी में रविवार को स्टेट हाइवे के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया, जिसको लेकर विवाद हो गया। व्यापारियों ने प्रशासन पर मनमर्जी से कार्यवाही का आरोप लगाया। व्यापारियों ने प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से 17 सितम्बर को अतिक्रमण हटाने की तारीख तय की थी, लेकिन अचानक कार्रवाई करते हुए अवकाश के दिन दुकानों के आगे लगे लोहे की शेड उखाड़ दिए। इससे उनको आर्थिक नुकसान हुआ है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी व नगर परिषद के अधिकारी शनिवार को जब पैदल घूमे तब उन्होंने व्यापारियों की भावना को ध्यान में रखते हुए ही कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन रविवार को अचानक से ही कार्रवाई करते हुए नुकसान पहुंचाया।
व्यापारियों ने स्टेट हाइवे के 50 फीट की दूरी के भीतर आने वाले क्षेत्र में कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण बताया। व्यापारियों ने कहा कि जब वे दुकानों के आगे लगे टीन शेड खोल रहे थे, इस दौरान जेसीबी से उनके शेड तोड़ दिए गए। जबकि सड़क के दूसरी तरफ न तो नाप लिया और न ही कार्रवाई की। रविवार को अचानक हुई कार्रवाई के दौरान रानीवाड़ा रोड पर स्थापित दुकानदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासन अमले के साथ भारी पुलिस जाब्ते की तैनाती की बदौलत व्यापारियों का विरोध दब कर रह गया।

इनका कहना

प्रशासन व नगर परिषद द्वारा तय समयावधि से पहले कार्रवाई कर दुकानों के आगे लगे टीन शेड तोड़ दिए, जबकि 17 सितम्बर को हमें कार्रवाई का कहा गया था। इससे नुकसान हुआ है।
  • पवन कुमार माली, व्यापारी
प्रशासन जानबूझकर भेदभावपूर्वक कार्रवाई कर रहा है। सड़क के दूसरी ओर पैमाइश किए बिना ही एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। समय भी नहीं दिया गया है।

  • वेरसीराम, दिनेश व्यापारी
पीडब्लूडी की सड़क के 50 मीटर की परिधि में जो भी अवैध कब्जे थे उसको हटाया गया, ताकि सड़क को चौड़ा किया जा सके, हटाए गए अतिक्रमण की जगह फुटपाथ व पानी की निकासी के काम लिया जाएगा। व्यापारियों को कार्रवाई को लेकर 7 दिन पूर्व बता दिया गया था।
  • रायमलराम चौधरी, कार्यवाहक आयुक्त, नगरपरिषद, सांचौर
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: मानसून की झमाझम बारिश से किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब बिना सिंचाई के भी होगी बंपर फसल

Hindi News / Jalore / JCB Action : राजस्थान के इस जिले में अलसुबह गरजी जेसीबी, हाथ जोड़ते रहे दुकानदार, नहीं माना जाब्ता

ट्रेंडिंग वीडियो