23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैर हाजिर रहने वाले चिकित्सक को किया एपीओ

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
गैर हाजिर रहने वाले चिकित्सक को किया एपीओ

गैर हाजिर रहने वाले चिकित्सक को किया एपीओ

पूनासा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक पर कार्रवाई, लम्बे समय से अनुपस्थित होने की शिकायत मिली थी


भीनमाल. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूनासा, उप स्वास्थ्य केन्द्र निम्बोड़ा व निम्बावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूनासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत डॉ. अरूण कुमार को एपीओ कर दिया।
चिकित्सक के विरुद्ध लम्बे समय से अनुपस्थित होने की शिकायत मिली थी। उसे एपीओ कर जिला मुख्यालय पर उपस्थित देने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि डॉ. अरूण कुमार पूनासा में 18 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में भी अनपुस्थित रहा था। उन्होंने निम्बोड़ा व निम्बावास के उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण का चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में समीक्षा की एवं निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि विभाग में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरे जिले का दौरा कर रहेे हैं। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. दिनेश कुमार मौजूद थे।

दासपा अस्पताल के निरीक्षण में कर्मचारी मिले अनुपस्थित
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने लिया जायजा, अवधिपार दवाइयां भी मिली
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेंन्द्रसिंह ने गुरुवार को जिले के दासपा अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यहां कई अनियमिताएं पाई गई। अस्पताल में कई कर्मचारी अनुपस्थित थे। पूछे जाने पर कोई उचित कारण नहीं बता पाए। अवधिपार दवाइयां भी मिली। इससे प्रतीत होता है कि प्रभारी की ओर से मरीजों के स्वास्थ्य एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जगह जगह गंदगी मिली। सफाई के अभाव में बदबू से लोग परेशान दिखे। लोगों ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकर्मी समय पर उपस्थित नहीं होते है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पडता है। जिस पर सचिव ने उपस्थित कर्मचारियों को अपनी डयूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पेशा सेवा का पेशा है इसलिए इसमें तन मन से कार्य करना आवश्यक है। किसी के गलती के कारण कभी किसी को जान हानि का नुकसान हो सकता है, इसलिए अपना कार्य निष्ठा के साथ करना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग