
महंगाई के कारण पैरों में काटने लगी रजवाड़ी जूती
गजेंद्र सिंह दहिया
जालोर. विश्व प्रसिद्ध भीनमाल की जूती अब संकट के दौर से गुजर रही है। मशीनों से बने जूते और चप्पलें जूतियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पिछले कुछ समय से जूती का कारोबार आधा रह गया है। भीनमाल में पहले जहां प्रतिदिन एक हजार जूतियां तैयार करके स्थानीय, बड़े शहरों और विदेशों में निर्यात की जाती थी जिसकी संख्या घटकर अब आधी रह गया है। महंगाई की मार ने भी जूतियों को काॅम्पीटिशन से आउट कर दिया है। खुद जूती बनाने वाले कारीगरों के परिवारजन भी फैशन के चक्कर व सस्ती के चक्कर में चप्पलें पहन रहे हैं।
राजस्थान में भीनमाल, जोधपुर और नागौर की जूतियां प्रसिद्ध है। सर्वाधिक अच्छी जूती भीनमाल की मानी जाती है। भीनमाल के कारीगर बड़गांव कट, मोजड़ी सहित विभिन्न तरह की एक दर्जन से अधिक जूती तैयार करते हैं। वैवाहिक जूती और लेडिज जूती अलग से है। एक सामान्य जूती की कीमत भी 500 से 600 रुपए है जबकि एक जोड़ी अच्छी चप्पल भी बाजार में 200 से 250 रुपए में उपलब्ध हो जाती है। मशीनों से बनने के कारण चप्पलें सस्ती पड़ती है, जबकि जूतियों को हाथ से बनाना पड़ता है।
1200 घर और 2500 कारीगर
भीनमाल में जूती बनाने वाले करीब 1200 परिवार है और प्रत्येक परिवार में कम से कम दो सदस्य जूती तैयार करते हैं। कूुल मिलाकर 2500 लोग सीधे तौर पर जूती के व्यवसाय से जुड़े हैं लेकिन बीते कुछ समय जूती बनाने का कच्चा माल महंगा होने से अब जूती कारोबार की कमर टूटने लगी है।
जूती पर महंगाई की मार
कच्चा माल ------ कोरोना से पहले दाम- कोरोना के बाद दाम
रेशम ------------ 300 रुपए ------------ 650 रुपए
वेलवेट----------- 100 रुपए ------------ 220 रुपए
सूती धागा ------ 70 रुपए ------------ 200 रुपए
कशीदाकारी ---- 30 रुपए ------------ 90 रुपए
सिलाई ---------- 50 रुपए------------ 100 रुपए
जूती का कच्चा माल महंगा होने, मशीनों से बने जूते-चप्पल सस्ते पड़ने और मजदूरी महंगी होने से जूती का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। अब निर्यात भी लगभग बंद हो गया है। निर्यातक एक ही कारीगर से बनी 5 से 6 हजार जूतियों की एक साथ मांग करते हैं जो संभव नहीं है।
- महेंद्र जीनगर, जूती व्यवसायी व पूर्व पार्षद, भीनमाल
Published on:
01 Nov 2022 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
