26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग नवीनीकरण अब इस तारीख से शुरु होगा

  - जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वर्षा से पूर्व सडक़ पर किया जा रहा पेचवर्क

2 min read
Google source verification
   - जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वर्षा से पूर्व सडक़ पर किया जा रहा पेचवर्क

- जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वर्षा से पूर्व सडक़ पर किया जा रहा पेचवर्क


जालोर. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में लगभग 62 किलोमीटर लम्बी रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा सडक़ का निर्माण कार्य जून माह के अंत तक प्रारंभ हो जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के परियोजना निदेशक (पीपीपी) वीरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की पालना में जिले की अतिमहत्वपूर्ण रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा सडक़ के निर्माण पर कुल 422.62 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। सडक़ के पूरी तरह निर्माण में लगभग 1 से डेढ़ वर्ष का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि उक्त 62.619 किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण कार्य विश्व बैंक हाइब्रिड एनूयटी मोड के अरएसएचडीपी-।। के तहत करवाया जाएगा। यह परियोजना कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के पीपीपी परियोजना निदेशक जालोर के माध्यम से सडक़ निर्माण एजेन्सी मैसर्स राधा कृष्णा इंफ्रा डवलपर प्रा.लि. जयपुर एवं मुंडन कन्स्ट्रक्शन कॉर्पोशन (आरएलडीएल-एमसीसीजेवी) द्वारा करवाया जाएगा। सडक़ निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित कर निविदा स्वीकृति पर 247.77 करोड़ की राशि 18 नवम्बर 2021 को जारी की गई एवं 28 दिसम्बर, 2021 को अनुबंध संपादित किया जा चुका है एवं परियोजना के लिए वित्तीय प्रबंधन अनुबंध के 180 दिन के अंदर किया जाना है। संबधित एजेंसी द्वारा वित्तीय प्रबंधन कर सरकार को प्रस्तुत करने के उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सडक़ के निर्माण से भरूड़ी-घासेड़ी-भीनमाल चारा-बिलाऊ-मालवाड़ा साईजी की बेरी तथा रानीवाड़ा व आस-पास के गांवों का अच्छे सडक़ मार्ग से जुड़ाव होगा, जिससे आवागमन सुगम होगा एवं समय की बचत के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

जानवी-खासरवी-संूथड़ी-सुराचंद सडक़ के सुदृढ़ीकरण से परिवहन हुआ आसान
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 6.48 करोड रुपए की लागत से जानवी-खासरवी-संथूड़ी-सुराचंद सडक़ मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर करने के साथ ही कुल 18.50 किलोमीटर लम्बाई में डामरीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिससे ग्रामीणों के परिवहन में सुगमता आई है।

गोदन-बिशनगढ़ सडक़ मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के साथ किया जा रहा सुदृढ़ीकरण
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 22 किमी लम्बे गोदन-बिशनगढ़ सडक़ मार्ग का 11 करोड़ की लागत से चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है इसमें सडक़ की चौड़ाई 3.75 मीटर बढ़ाकर 5.50 मीटर कर ली गई है जिसके डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इससे सांडेराव, आहोर की ओर से बालोतरा, नाकोड़ा जाने वाले वाहनों के परिवहन में सुगमता रहेगी।