भीनमाल। शहर के जाकोबा तालाब के
डूब क्षेत्र में बसे लोगों को जल्द ही पक्के आशियाने मिलेंगे। पक्के आशियाने मिलने
से लोगों को तालाब क्षेत्र में कच्ची पक्की झोपड़पट्टी में दिन नहीं गुजारने
पड़ेगे।
आईएचएसडीपी योजना के तहत महाविद्यालय के पीछे स्थित पालिका की जमीन
पर 8 4 पक्के मकान बन रहे है। पालिका प्रशासन के मुताबिक आईएचएसडीपी योजना में 8 4
क्वार्टर पर करीब दो करोड़ 44 लाख रूपए खर्च होंगे। इस योजना के तहत वर्ष 2012 में
मकान बनने शुरू हुए थे। लेकिन टैंडर भरने के बाद ठेकेदारों ने काम ही नहीं किया। इस
वजह से इस योजना में मकान बनने में देरी हुई है। दो बार योजना की समय अवधि बढ़ाई
गई। अब इस योजना में वर्ष 2017 तक मकानों का काम पूर्ण करना है। मकानों का काम
पूर्ण होते ही जाकोब तालाब स्थित 8 4 परिवारों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। पालिका
अध्यक्ष का कहना है कि यहां एक पूरी कोलोनी ही बसाई जा रही है। पालिका ने यहां पर
पक्की सड़के, लाइट व पानी की भी पूरी व्यवस्था की है।
यह मिलेगी
सुविधा
आईएचएसडीपी योजना के तहत बन रहे मकानों में लोगों को दो कमरे, किचन,
लेटबाथ मिलेगा। इस योजना में दो मंजिला भवन बन रहा है। पालिका प्रशासन के मुताबिक
इस योजना में 8 0 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार, दस प्रतिशत राशि राज्य सरकार व दस
प्रतिशत राशि पालिका की ओर से दी जाएगी। गरीब तबके के लोगों को पक्के मकान मिलने से
उन्हें काफी सुविधा मिलेगी। गरीब लोग अब रात्रि के समय चैन की नींद सो सकेंगे। यहां
पानी-बिजली की भी पूरी सुविधा मिलने से लोगों का जीवन काफी सुखद हो जाएगा।
जल्द ही मिलेगे
जाकोबा तालाब के डूब क्षेत्र में रह रहे लोगों को जल्द
ही प्रताप नगर में बन रहे नए मकानों में शिफ्ट किया जाएगा। 84 परिवारों को पक्के
आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे।सांवलाराम देवासी, अध्यक्ष नगरपालिका भीनमाल