
सांकरणा में छात्रसंघ चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में मौजूद छात्र नेता।
जालोर. निकटवर्ती सांकरणा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में छात्र संघ चुनाव में विजेता रहे पदाधिकारियों व राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गोपालसिंह राजपुरोहित, वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष हीनल व्यास, राजेन्द्रसूरि कुंदन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष प्रियंका राजपुरोहित, राजकीय महाविद्यालय शिवगंज के अध्यक्ष गौतम राजपुरोहित, राजकीय महाविद्यालय भीनमाल के छात्रसंघ उपाध्यक्ष कानसिंह, राजकीय महाविद्यालय आहोर के अध्यक्ष पप्पूसिंह दहिया व आशापूर्णा विधि महाविद्यालय जालोर के अध्यक्ष सूरजपालसिंह राजपुरोहित का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच महिपालसिंह राजपुरोहित ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय में विद्यार्थी हित के लिए तत्पर रहने व उनका मार्गदर्शन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से ही हमारी राजनीति का मार्ग प्रशस्त होता है। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य माणकलाल गर्ग ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार कह महत्ता पर जानकारी दी।कार्यक्रम में वार्ड पंच महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, पुखराजसिंह, मंछाराम रतनसिंह, विजयसिंह, गोविंदसिंह, बालूसिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. तुषी शर्मा व ग्रामसेवक शांता मीणा समेत अन्य मौजूद रहे।
शैक्षिक सम्मेलन आज
इसी तरह राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन १५ व १६ सितम्बर को नया बस स्टैण्ड के पास मुस्लिम मुसाफिर खाना में आयोजित होगा। सम्मेलन के संयोजक नाहिद अली सैयद ने बताया कि उद्घाटन समारोह ११ बजे होगा। जिसमें शिक्षकों के हितों पर मंथन किया जाएगा।
भारत को जानो प्रतियोगिता 17 को
भीनमाल. भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 17 सितंबर सुबह 9.3 बजे से उपखण्ड कार्यालय स्थित विकास भवन में भारत को जानो प्रश्न मंच एवं राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता होगी। विवेकानन्द बिस्सा ने बताया कि प्रश्न मंच व समूहगान प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर, चाणक्य विद्या पीठ, विद्या भवन, भारती इंटरनेशनल, संस्कार विद्या भवन विद्यालय के 54 विद्यार्थी भाग लेंगे।
बैठक आज
जालोर.राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा की बैठक १५ सितम्बर सवेरे १० बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी विद्यालय में होगी। रेसा के जिलाध्यक्ष आनंदसिंह राठौड़ ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन एवं जिला बैठक में संगठन की समस्याओं, शैक्षिक नवाचार एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
Published on:
14 Sept 2017 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
