
ROB IN BAGRA: गांव की गली में बस अटकी तो सभी रास्ते कर दिए ब्लॉक
बागरा में कार्यकारी एजेंसी की मनमानी, दीपावली से ऐन पहले बढ़ा दी बस यात्रियों की मुसीबत, बसें रोकने को गलियों के नुक्कड़ पर लगा दिए बेरियर
जालोर. बागरा में रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण यात्री बसें गांव की गलियों से गुजर रही थी, लेकिन बुधवार को यह रास्ता ही बंद कर दिया गया। ऐसे में बसों को वापस नारणावास-खेजड़ला या धवला होते हुए जालोर के लिए आवाजाही करनी पड़ रही है। इस लम्बे व दुरूह रास्ते पर यात्री भारी समस्या झेल रहे हैं। दीपावली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों को सुविधा देनी थी, लेकिन कार्यकारी एजेंसी ने ऐन मौके पर ही लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। हुआ यूं कि बुधवार को एक यात्री बस फाटक को पार कर गली से गुजर रही थी, लेकिन आगे जाकर अटक गई। बस फंसने से आगे-पीछे वाहनों की कतार लग गई। ऐसे में बस को निकालने के लिए क्रेन भी यहां तक नहीं पहुंच सकी। घंटों बाद यह रास्ता सुचारू किया गया, लेकिन रास्ता शुरू होने के साथ ही ओवरब्रिज निर्माण करने वाली एजेंसी ने इसे अवरुद्ध कर दिया। इस गली के नुक्कड़ पर ही बेरियर लगा दिए। फाटक के पास तक आने वाले सभी रास्तों पर बेरियर लगा दिए, जिससे यात्री बसों के लिए इस मार्ग से गुजरना बंद हो गया।
सीधे रास्ते आराम से गुजर सकते हैं
रेलवे फाटक के पास से सीधा रास्ता दिया जाए तो बसें आराम से गुजर सकती हैं। यहां निर्माण कार्य के बावजूद पास में वाहन गुजरने जितनी जगह है, लेकिन रास्ता नहीं दिया जा रहा। फाटक के पास से ही कार चालक सीधे निकल रहे हैं, लेकिन बसों के आवागमन का रास्ता नहीं है। ऐसे में मुश्किल झेलने को विवश है।
मुश्किल से निकलते थे, अब बंद हो गया
यात्रियों ने बताया कि सीधा रास्ता नहीं होने से बसों को जैसे-तैसे निकाला जा रहा है। गलियों से गुजरने के कारण दिक्कत झेलनी पड़ रही है। संकरी गलियां होने से बस निकालते समय आगे-पीछे वाहन आने पर समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में बसें अक्सर अटक जाती है, लेकिन इस समस्या का समाधान करने की जहमत नहीं उठाई जा रही। वैसे गलियों से होकर बसें निकालने का प्रयास भी बुधवार सुबह से बंद हो गया।
फाटक के चहुंओर लगा दिए बेरियर
गली में बस अटकने के बाद बागरा में रेलवे फाटक के आसपास बेरियर लगाकर सभी बसों का आवागमन रोक दिया गया है। इसके लिए धानपुर रास्ता ही अवरुद्ध कर दिया है। दो छोटी गलियों से गुजरने लायक जगह थी, लेकिन वहां भी दो-तीन जगह बेरियर डाल दिए। फाटक से सीधे रास्ते पर भी बेरियर लगा रखे हैं, जिससे सीधा रास्ता होने पर भी यह बंद हो गया।
प्रशासनिक स्तर पर नहीं ली जा रही सुध
लम्बी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि फाटक के पास ओवरब्रिज निर्माण के कारण रास्ता डाइवर्ट किया गया है, लेकिन यह बेहद लम्बा व दुरूह मार्ग है। काफी लम्बा होने से इस मार्ग पर बसों को चलाना मुश्किल हो रहा है। गड्ढों के कारण बस की बॉडी जमीन से टच होती है। मैंटेनेंस बढ़ रहा है तथा लोगों का समय व धन भी बर्बाद हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर सुध नहीं ली जा रही। ऐसे में दूर-दराज के लिए आवाजाही करने वाले बस यात्री भारी समस्या से रूबरू हो रहे हैं।
Published on:
24 Oct 2019 11:38 am

बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
