
Rss Activity in Bhinmal
भीनमाल. आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शनिवार को शहर में पथ संचलन किया। पथ संचलन को विद्या भारती जोधपुर प्रांत अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार मोदी, जिला सचिव अजय गुप्ता, अधिवक्ता बालूराम चौधरी ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। पथ संचलन में 1500 विद्यार्थियों ने घोषवादन के साथ अनुशासित सिपाही की तरह कदम से कदम मिलाते चल रहे थे। पथ संचलन शहर के कृषि मंडी रोड से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, महावीर चौैराहा, हाई स्कूल रोड, होली चौक, जुंजाणी बस स्टैण्ड, पुरानी टंंकी, बड़ा चौहटा, खारी रोड, पिपली चौक, माघ चौक होते हुए कचहरी रोड विद्यालय पहुंचा। पथ संचलन के दौरान पुकारती-पुकारती मां भारती, खुन से तिलक करो, गोलियों से आरतीÓ व भारत माता की जय के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। इससे पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव अजय गुप्ता ने कहा कि कदम से कदम मिलाने पर मन मिलता है। मन के मिलने से संगठन का निर्माण होता है। संगठन के द्वारा ही देश व समाज की सभी समस्याओं को हल किया जा सकता है। पथ संचलन में रानी लक्ष्मीबाई व अन्य झांकी भी सजाई गई।
पुलिस जाब्ता रहा तैैनात
पथ संचलन के दौरान जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। कई जगह पुलिस ने यातायात को भी डाइवर्ट किया। एएसआई कुन्दनसिंह, यातायात प्रभारी चतराराम चौधरी व चौकी प्रभारी डुंगराराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत
पथ संचलन को लेकर शहरवासियों में उत्साह दिखा। जगह-जगह स्वागत के लिए लोग आतुर दिखाए दिए। शहर के प्रमुख चौराहे पर व्यापारियों व लोगों ने पथ संचलन का स्वागत किया। हाईस्कूल के सामने पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी के नेतृत्व श्रीराम सेना, यूथ फोर नेशन, पूर्व छात्र परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके अलावा जगह-जगह रंगोली भी सजाई। स्वागत के दौरान यूथ फोर नेशन के सतीश सैन, पृथ्वीराज फुलवारिया, किशोर सांखला, अभिषेक बंजारा, सुरेश नामा, एबीवीपी के कानसिंह राजपुरोहित, मोहनलाल देवासी, अंकित दुआ, दीपक देवासी व जयेश त्रिवेदी सहित कई युवा मौजूद थे।
सत्तरभेदी पूजा हुई, शिखर पर चढ़ाई ध्वजा
केशवना. कस्बे के कलापूर्ण विहार में मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय का प्रथम वार्षिकोत्सव व आचार्यदेव कलापूर्णसूरी की 16 वीं स्वर्गारोहण तिथि को लेकर दूसरे दिन विविध आयोजन हुए।
मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर में ध्वजा के लाभार्थी परिवार समेत ग्रामवासी एकत्र होकर नासिक ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए मुख्य मार्गों से होकर कलापूर्ण विहार पहुंचे। मंदिर में आचार्यदेवेश किर्तिचन्द्र सुरिश्वर एवं किर्तिदर्शन सुरिश्वर की निश्रा में विधिकारक विरलभाई शिवगंज ने सत्तरभेदी पूजा की। जिसमे ध्वजा के लाभार्थी परिवार की और से मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई। कार्यक्रम में रायपुर छत्तीसगढ़ से आए 300 लोगों के संघ ने किर्तिचन्द्र के आगामी चार्तुमास को लेकर विनती की। जिसके काफी समय बाद किर्तिचन्द्र ने रायपुर में चार्तुमास की जय बोली।उसके बाद गुरुदेव ने प्रवचन के दौरान कहा अहिंसा के मार्ग पर चले व आप जितना पुण्य करोंगे।उससे ज्यादा तरक्की करेंगे।
रात्रि संगीतकार सोहनलाल बाली के गीतों पर भक्तों ने नृत्य किया। भक्ति में आचार्य पद्मभूषण सुरिश्वर, केवलदर्शन विजय, कृपापूर्ण विजय, कृपासिन्धुविजय, साध्वी भक्तिपूर्णा श्रीजी, छगनराज घोडा, पीसी छाजेड, कांतिलाल गुलेछा, विमल छाजेड़, ललित छाजेड़, चम्पालाल घोडा, रामरतन छाजेड़, मानसिंह राखी, मदनलाल, भबूतमल, ओटमल, ओमप्रकाश छाजेड़, महेंद्र सोलंकी, सुरेश सोलंकी, जैकी छाजेड़, महावीर छाजेड़, जवेरचन्द, बाबूलाल, ललित छाजेड़ व अन्य मौजूद रहे।
Published on:
21 Jan 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
