
एसडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
भाद्राजून. कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार शाम करीब 4.15 बजे आहोर एसडीएम सीमा तिवारी ने निरीक्षण किया। हालत यह थी कि एसडीएम के पहुंचने पर अस्पताल के ताले लगे थे। फोन पर बात करने पर अस्पताल के क्वार्टर में रहने वाली एएनएम सोरम देवी मौके पर पहुंची और अस्पताल का ताला खोला। निरीक्षण में अस्पताल के कार्मिक नदारद मिले। वहीं जिन कार्मिकों की ड्यूटी ही नहीं थी, वे अस्पताल में मिले। इस दौरान चिकित्सक अवकाश पर थे। अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम ने लताड़ भी लगाई। उनके साथ भाद्राजून नायब तहसीलदार लालाराम, भाद्राजून सरपंच सुरेन्द्र मीणा व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। एसडीएम ने लापरवाही को लेकर आहोर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष पर बात कर अस्पताल की स्थिति के बारे में बताया। बाद में आए कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि चिकित्सक अवकाश पर हैं, वहीं अन्य कर्मचारी की ड्यटी रात्रिकालीन की थी। इस दौरान एसडीएम ने जांच के लिए स्टॉक रजिस्टर भी मांगा, लेकिन नहीं मिला। 108 एम्बुलेंस की जांच करने पर पता चला की वह भी खराब थी। इस पर कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए एसडीएम ने मौजूद कार्मिकों को लताड़ लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इधर, निरीक्षण की सूचना पर आनन-फानन में मेलनर्स सचिन अग्रवाल अस्पताल पहुंचे। जिनसे एसडीएम ने चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली। वहीं इसके कुछ समय बाद ही जिनकी ड्यूटी थी वे सभी कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। इस मौके मेलनर्स कानाराम, वार्डबॉय विरेद्रसिंह व रेवतसिंह तंवर मौजूद थे।
Published on:
04 Mar 2020 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
