
PTET : बीए बीएड व बीएससी बीएड काउंसलिंग का द्वितीय चरण शुरू
- आवेदन पत्र में संशोधन करने का भी अवसर
जालोर. राजस्थान राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए पीटीईटी-2022 परीक्षा के तहत् चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वितीय चरण की तिथियां घोषित कर दी गई है।
पीटीईटी समन्वयक प्रो एसपीएस भादू ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वितीय चरण के तहत् नए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग पंजीयन शुल्क 5000 रुपए 12 से 15 अक्टूबर तक जमा कराना होगा। अभ्यथीZ महाविद्यालय विकल्प का चयन 12 से 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने केवल पंजीयन शुल्क अथवा पंजीयन और 22 हजार रुपए प्रवेश शुल्क जमा करवा दिये थे परन्तु किसी कारणवश महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सके, ऐसे अभ्यथीZ भी महाविद्यालय चयन में शामिल हो सकते हैं।
द्वितीय चरण के तहत् आवंटित महाविद्यालय की सूचना 20 अक्टूबर को दी जाएगी। अभ्यर्थियों को आवंटित महाविद्यालय में 21 से 31 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए अंतिम अवसर 7 से 10 अक्टूबर तक मिलेगा।
ऐसे अभ्यर्थी जो अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए अंतिम अवसर 7 से 10 अक्टूबर तक मिलेगा।
गौरतलब है कि इस साल पीटीईटी PTET का आयोजन जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) की ओर से किया जा रहा है। इसके तहत दो साल के बीएड पाठ्यक्रम और चार साल के बीए बीएड और बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश में बीएड की करीब 1 लाख 40 हजार सीटें हैं।
Published on:
06 Oct 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
