
सेेवाडिय़ा पशु मेले का आगाज, दूसरे राज्यों से भी पहुंचे पशु के व्यापारी
रानीवाड़ा। दो साल से कोरोना से प्रभावित पशु मेले का शुभारंभ होने के साथ मंगलवार को रंगत नजर आई। मेले में राजस्थान ही नहीं अन्य जिलों से भी पशु पालक पहुंचे। रानीवाडा उपखंड अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि पशु पालक व व्यापारी अपने आप को महफूज समझें। इसके साथ ही पशु परिवहन करते समय विभागीय नियमों का पालन करें। विकास एवं मेला अधिकारी मांगाराम देवासी ने स्वागत भाषण के साथ पशु मेले का परिचय दिया। देवासी ने बताया कि सन 1955 में मालमसिंह के सहयोग से मेला शुरू किया गया। 1959 में पंचायती राज की स्थापना होने पर यह मेला पंचायत समिति की ओर से आयोजित किया जाने लगा। सेवाडिय़ा आपेश्वर पशु मेले के शुभारंभ समारोह के पहले मेहमानों ने आपेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। बाद में मेला स्थल पहुंचकर फीता काटकर ध्वजारोहण के साथ बैलो की जोड़ी की पूजा अर्चना कर पशु मेले का शुभारंभ किया। पशु मेला शुभारम्भ के दौरान डीएसपी शंकरलाल, थानाधिकारी पदमाराम, उपप्रधान महादेवारम सहित जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पशुपालक, व्यापारी उपस्थित थे।
आगाज के साथ पशु पालकों के चेहरे पर लौटी रौनक, दिनभर मेला मैदान में रहा मेले सा माहौल
सेवाडिया पशु मेले का शुभारंभ मंगलवार को पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा और डीएसपी शंकरलाल की मौजूदगी में ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि देवासी ने कहा कि पशु मेला हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। जिससे हमारी संस्कृति का आपसी मिलन एवं आदान प्रदान होता है। मेलें में आपसी भाईचारा बढ़ता है। पशु मेला सेवाडिय़ा ऐतिहासिक मेलों की श्रेणी में आता है। उन्होंने पशु पालकों व व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि वे विश्वास के साथ पशुओं की खरीद करें। पशु मेला प्रशासन द्वारा अच्छी सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने मेलों को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए इस मेले के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए दिनों-दिन पशुओं की कम होती संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए सेवाडिया मेले के गौरवशाली अतीत को बनाए रखने पर जोर दिया।
सेवाडिय़ा मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर। जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने सेवाडिय़ा पशु मेले में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानीवाड़ा को मेला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार रानीवाड़ा को सहायक नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की पशु मेला सेवाडिया-2022 का आयोजन 12 से 18 अप्रेल तक किया जा रहा है। मेले में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानीवाड़ा को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं तथा इनके सहायक तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रानीवाड़ा होंगे।
Published on:
12 Apr 2022 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
