29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर से सिरोही का सफर होगा सुगम

सिरोही-जालोर को जोडऩे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। प्रारंभिक स्तर पर मार्ग को लेकर फिजीबिलिटी जांची जा रही है।

2 min read
Google source verification
jalore

jalore sirohi highway

जालोर. सिरोही के लिए आवागमन अभी मुश्किलों से भरा है। टूटी-फूटी सड़कों पर चलना इतना दुखदायी है कि करीब ७५ किमी का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा होता है, लेकिन आगामी दिनों में इन मुश्किलों से निजात मिलने की उम्मीद है। सिरोही-जालोर को जोडऩे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। प्रारंभिक स्तर पर मार्ग को लेकर फिजीबिलिटी जांची जा रही है। साथ ही उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजे गए हैं।
इसके लिए तीन रास्तों का सर्वे किया जा रहा है। इसमें से एक मार्ग को चिह्नित कर राजमार्ग बनाया जाएगा।माना जा रहा है कि प्रस्तावों को मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।इसके बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।लोकसभा क्षेत्र एक होने से भी दोनों जिलों को परस्पर जोडऩा अच्छी पहल हो सकती है।
सिवणा या मांडोली से लेंगे टर्न
जालोर से मांडोली, कालन्द्री होते हुए सिरोही या सुमेरगढ़, सिवणा, वराड़ा, जावाल, सिरोही अथवा आकोली, सियाणा, वराड़ा होते हुए राजमार्ग बनाया जाएगा।इन तीनों ही जगहों का सर्वे अभी चल रहा है। हालांकि फिजीबिलिटी देखने के बाद ही तय हो पाएगा, लेकिन उच्च प्राथमिकता मांडोली या सुमेरगढ़ होते हुए जाने वाले मार्गों पर ही है।
कम दूरी का है सिवणा-सुमेरगढ़
आकोली, सियाणा, वराड़ा से होते हुए सिरोही को जोडऩे वाला मार्ग अभी काफी दुरूह है। घूमावदार है तथा सियाणा कस्बे के बीच से गुजर रहा है। आकोली-सुमेरगढ़-सिवणा-वराड़ा होते हुए जाने वाला मार्ग, सियाणा वाले मार्ग की अपेक्षा आठ से नौ किमी कम दूरी का है। ऐसे में यहां से राजमार्ग निकालना सुगम व सस्ता हो सकता है। जिससे वाहनचालकों के समय की बचत होगी।
यातायात रहेगा सुचारू
राजमार्ग बन जाने के बाद दोनों जिलों के लिए आवागमन सुगम हो सकेगा।अभी टूटे-फूटे मार्ग पर चलते हुए टोल चुकाने की भी मजबूरी बनी हुई है। भारी बारिश के दौरान जालोर में आकोली व सिरोही में जावाल नदी पर यातायात ठप हो जाता है।जुलाई माह में इन दोनों ही जगह पुलिया बह गए थे, जिससे कई दिनों तक यातायात प्रभावित रहा।राजमार्ग पर ऊंचे पुलिया बनने से बारिश में भी यातायात सुचारू रह सकेगा।
मिलेगी सहूलियत
-बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क से मिलेगी निजात
-लम्बी दूरी के बजाय कम दूरी का होगा सफर
- वाहनों का मैंटेनेंस कम होगा व समय बचेगा
-गांवों तक रहेगी आवागमन की आसान पहुंच
दोनों जिले जुड़ेंगे...
दोनों जिलों को जोडऩे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना प्रस्तावित है। अभी फिजीबिलिटी देख रहे हैं।राजमार्ग बनने पर लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।आवागमन भी सुगम होगा।
-एनके माथुर, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी, जालोर
सिरोही-जालोर को जोडऩे के लिए राजमार्ग बनाने की कवायद चल रही है। राजमार्ग बनने पर दोनों जिलों को फायदा मिलेगा। आवागमन के लिहाज से अच्छी कनेक्टिविटी होगी।
-आरआर माथुर, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिरोही