22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का सांचौर में कैंप, अधिकतर नामजद और परिजन भूमिगत

मामले में जो आरोपी गिरफ्त में आए है, उसने कई अधिक लंबी सूची हो सकती है आरोपियों की    

2 min read
Google source verification
एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का सांचौर में कैंप, अधिकतर नामजद और परिजन भूमिगत

एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी का सांचौर में कैंप, अधिकतर नामजद और परिजन भूमिगत

जालोर. एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में 40 नामदज आरोपियों में से गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ के साथ ही एसओजी का जांच दायरा बढ़ता जा रहा है। पिछले दो साल में एसओजी ने रीट भर्ती परीक्षा में भी सांचौर से आरोपियों के शामिल होने के बाद यहां कैंप किया था, उसी की तर्ज पर अब एसआई भर्ती में प्रारंभिक जांच में 16 आरोपी सांचौर-भीनमाल के होने से एसओजी ने फिर से यहां डेरा डाल दिया है। एसओजी की एक टीम ने बुधवार रात को सांचौर जिले में कई स्थानों पर दबिश दी। हालांकि एसओजी के पहुंचने की संभावना पर ज्यादातर आरोपी, उनके परिजन और संदिग्ध भूमिगत हो गए और मौके से फरार है। इनपुट मिल रहा है कि कुछ आरोपी तो गुजरात राज्य जा चुके हैं। मोबाइल लोकेशन और पूछताछ के आधार पर एसओजी इन आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसओजी की प्रारंभिक लिस्टिंग में दो दर्जन से अधिक संदिग्ध भी शामिल है। जिन तक टीम पहुंचने का प्रयास कर रही है।

नामजद आरोपी फरार, भाई को हिरासत में लेने की चर्चा

सिवाड़ा (सांचौर) का मूल निवासी अभयसिंह विश्नोई पेपर लीक मामले में चयनितों में एसओजी की सूची में शामिल है। इसके खिलाफ मामला दर्ज है। आरोपी गिरफ्त से दूर है। दूरी तरफ सोशल मीडिया चर्चा है कि गुरुवार रात को उपखंड कार्यालय में कार्यरत अभयसिंह के भाई अशोक कुमार विश्नोई बाबू को एसओजी ने हिरासत में लिया है। अशोक 2018 एलडीसी भर्ती परीक्षा में चयनित हुआ। अशोक कुमार 2018 से पहले सिवाड़ा में खुद की मेडिकल की दुकान का संचालन करता था। 2018 एलडीसी भर्ती में चयनित होने के बाद में अशोक कुमार ने करोड़ों की सम्पत्ति बना दी। दो दिन पहले एसआई भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने का खुलासा होने के बाद से लेकर के अभयसिंह का भाई उपखंड कार्यलय चितलवाना से भूमिगत हो गया और उसके बाद अशोक के बुधवार देर रात को एसओजी द्वारा हिरासत में लेने की चर्चा हैं। उपखंड अधिकारी हनुमानाराम चौधरी का कहना है कि अशोक कुमार गुरुवार को कार्यालय में अनुपस्थित रहे। एसओजी की ओर से कार्रवाई की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बता दें आरोपी अभयसिंह विश्नोई का भाई अशोक एलडीसी व पिता पूनमचंद विश्नोई शारीरिक शिक्षक के रूप में पद स्थापित है। इसी तरह पेपर लीक मामले में नामजद अन्य आरोपियों के परिजन, परिचित भी भूमिगत और फरार है।