19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी समितियां: सहकारी फसल ऋण ऑनलाइन योजना शुरू

www.patrika.com/rajasthan.news

less than 1 minute read
Google source verification
jalore bank

आहोर. राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा

अधिकृत इ-मित्र या बीसी. केन्द्रों पर करवा सकते हैं अपना पंजीयन

जालोर. जिले में सहकारी फसल ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना-2019 के तहत सोमवार से दी जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. जालोर में प्रक्रिया शुरू की गई।
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि योजना के तहत अधिकृत इ-मित्र या बीसी. केन्द्रों पर समितियों के पात्र कृषक सदस्य अपना पंजीयन करवा सकते हैं। बैंक के प्रबन्धक निदेशक ओमपालसिंह भाटी ने बताया कि योजना के लिए कृषक सदस्य ऋण आवेदन के लिए निर्धारित प्रपत्र में वर्णित बिन्दुओं की पूर्ति करवाकर पंजीयन करवा सकेंगे। योजना की सफल क्रियान्विति के लिए जिले के सभी शाखा प्रबंधकों, क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को वीडियो कांफ्रेंस पर डेमो सेयोजना की जानकारी दी गई।

सहकारी समितियों को कम्प्यूटराइज्ड करने की मांग
आहोर. राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कम्प्यूटराइज्ड करने की मांग की है। साथ ही सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीकरण एवं वितरण योजना २०१९ के बहिष्कार का निर्णय किया।इस सम्बंध में सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ जिलाध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कम्प्यूटराइज्ड करने का निर्णय हो जाने के बावजूद काम नहीं किया जा रहा। तीन वर्ष बाद भी समितियों को कम्प्यूटराइज्ड नहीं किया गया है। सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीकरण व वितरण योजना के क्रियान्वयन की आड़ में समितियों के मूल ऋण व्यवसाय को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। बताया कि जब तक पैक्स कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण तथा ऋण वितरण प्रणाली २०१९ में सरकार की ओर से सुधार नहीं करने तक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।