19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी छिपे हो रहा अवैध खनन

सुंधामाता क्षेत्र के गांवों में बजरी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। हैरानी की बात तो यह है कि न्यायालय के रोक के बाद सरकारी निर्माण कार्यों में भी बजरी का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सुंधामाता क्षेत्र के गांवों में बजरी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। हैरानी की बात तो यह है कि न्यायालय के रोक के बाद सरकारी निर्माण कार्यों में भी बजरी का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।

सुंधामाता क्षेत्र के गांवों में बजरी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। हैरानी की बात तो यह है कि न्यायालय के रोक के बाद सरकारी निर्माण कार्यों में भी बजरी का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।

कागमाला
सुंधामाता क्षेत्र के गांवों में बजरी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। हैरानी की बात तो यह है कि न्यायालय के रोक के बाद सरकारी निर्माण कार्यों में भी बजरी का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। क्षेत्र के रोपसी, राजपुरा, शिवगढ़, वाड़ाभोजा में रोक के बाद भी सांगी नदी से बजरी का खनन खुलेआम हो रहा है। पहले तो यह ट्रैक्टर चालक देररात व सुबह-शाम ही चलते थे, लेकिन पुलिस की सुस्ती से दिन में भी गुजरते है। यह बजरी क्षेत्र के गांवों में निर्माण कार्यों के लिए पहुंच रही है। रोक से बजरी माफिया लोगों से मुहमांगे दाम वसूलते है।
शॉर्टकट रास्तों से निकलते हैं
अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालक कार्रवाई से बचने के लिए शॉर्टकट रास्ते होकर अपने गंतव्य में पहुंचते है। ट्रेक्टर चालकों ने विभाग व पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कई शॉर्ट व दुविधाजनक मार्ग भी तय करते है। इसके अलावा यहां पर लोग ट्रेक्टरों को लेकर एस्कोर्टिंग भी करते है। इसके अलावा जल्दी पहुंचने के चक्कर में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।..२
अभियान में मिनरल मिक्सर किए वितरण
भीनमाल. वाड़ाभाडवी में इफको द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ओंकार पाटीदार ने पशुपालकों को नस्ल सुधार के बारे में जानकारी दी। डॉ. बाबुलाल ने पशुपालकों व किसानों को पालतु पशुओं की देखभाल, मौसमी बिमारियों के निराकरण व दुग्ध उत्पादन वृद्धि के बारे में बताया। शिविर में सभी पशुपालकों को इफको द्वारा मिनरल मिक्सर का वितरण किया। इफको के डीलर गलाराम चौधरी ने अतिथियों व आगगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया। इस मौके सोनाराम बिश्नोई, हरीराम, किशनाराम, हरचन्द देवासी, भीखी देवी व सोरम देवी सहित कई लोग मौजूद थे।