
Raniwada : स्कूटी सिखाओ-आत्मविश्वास बढ़ाओ अभियान का शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर...
जालोर/रानीवाड़ा। जिला प्रशासन, पुलिस एवं मनस्वा समूह के संयुक्त तत्वावधान में स्कूटी सिखाओ-आत्मविश्वास बढ़ाओ अभियान का शुभारंभ सोमवार को ग्राम पंचायत रानीवाडा कल्लां में कलक्टर नम्रता वृष्णि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिला कलक्टर वृष्णि ने कहा कि महिलाओं में आत्मविश्वास होने से वह जीवन के हर मोड पर मुकाम हासिल कर सकती है। इसलिए महिलाओं का सक्षम होना ही समाज की दिशा और दशा तय करता है। हमें महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर विशेष प्रयास करने चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस एवं मनस्वा समूह संयुक्त रूप से जिले में बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आत्मरक्षा शिविर, अंग्रेजी शिक्षण, स्कूटी सिखाने सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। जिसके सार्थक परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। कलक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं स्कूटी चलाकर स्कूटी प्रशिक्षण का भी शुभारम्भ किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में निरोगी लाडली कार्यक्रम के अंतर्गत आयेजित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन जागरूकता कार्यशाला के अवसर पर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने विद्यालय की बालिकाओं को शिक्षा के साथ सशैक्षणिक गतिविधियों में आगे आने की बात कही तथा बालिकाओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचन्द अग्रवाल, विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित, पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल एवं रानीवाड़ा सरपंच झूठी देवी उपस्थित थे।
पक्षी घर का किया शिलान्यास
भाद्राजून। सराणा गांव के मुख्य तालाब के किनारे पक्षी घर का शिलान्यास किया गया। गुरुदेव बालकानंदगिरी महाराज की पांचवीं पुण्य तिथि की स्मृति में पक्षियों का रैन बसेरे का मंत्रोचार के साथ शिलान्यास किया गया। दानदाता नाथुराम पुत्र सोनाराम द्वारा 65 फीट ऊंचा यह चिडिय़ाघर बनाया जाएगा। इस दौरान वदनसिंह मंडलावत, रघुनाथसिंह मंडलावत,भगवतसिंह मंडलावत, शास्त्री गजेन्द्र दवे, पं. मनोज दवे, जितेन्द्र दवे सराणा, मनोहर सिंह बालोत, भगवतसिंह बालोत, विरमाराम चौधरी, जुंजाराम पोण, मांगुसिंह, चम्पा लाल समेत कई जने मौजूद रहे।
Published on:
08 Mar 2022 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
