5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमंदित बालिका पुनर्वास केंद्र की केयर टेकर से बलात्कार मामले में आरोपी और सहयोगी केंद्र की संचालिका भी गिरफ्तार

- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रारंभिक तौर पर पुनर्वास केंद्र की बालिकाओं से देहशोषण की पुष्टि नहीं

2 min read
Google source verification
विमंदित बालिका पुनर्वास केंद्र की केयर टेकर से बलात्कार मामले में आरोपी और सहयोगी केंद्र की संचालिका भी गिरफ्तार

विमंदित बालिका पुनर्वास केंद्र की केयर टेकर से बलात्कार मामले में आरोपी और सहयोगी केंद्र की संचालिका भी गिरफ्तार

जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विमंदित बालिकाओं के पुनर्वास केंद्र में काम करने वाली महिला की ओर से देह शोषण का प्रकरण दर्ज करवाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण ने बताया कि इस प्रकरण में हुए प्रारंभिक पड़ताल के बाद आहोर निवासी जेपाराम देवासी और पुनर्वास केंद्र संचालिका अनिता राज को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पूर्व इसी पुनर्वास केंद्र में कार्य करने वाली महिला ने दो युवकों पर देह शोषण का प्रकरण आहोर थाने में दर्ज करवाया था। आरोप था कि दोनों स्वयं को पुलिस कांस्टेबल बताने वाले युवकों ने देहशोषण किया। इन दोनों आरोपियों की तलाश भी पुलिस कर रही है। पुलिस उप अधीक्षक चारण ने बताया कि महिला इसी पुनर्वास केंद्र में भोजन बनाने का काम करती थी। इसी केंद्र की संचालिका अनिता राज के सहयोग से आरोपी आहोर निवासी जेपाराम देवासी ने पीडि़ता से बलात्कार किया। तथ्यों की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सवाल: क्या बेटियां सुरक्षित
इस केंद्र का बाल कल्याण समिति पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। केंद्र में 25 बालिकाएं नामंकित थी, जिनमें से कुछ पहले ही घर जा चुकी थी और शेष को यहां से मंगलवार को घर रवाना किया गया। प्रारंभिक पड़ताल में हालांकि यह तथ्य सामने आया है कि इन बेटियों से किसी तरह की अनहोनी या दुष्कर्म नहीं हुआ है। लेकिन समिति और पुलिस इन बेटियों के घर पहुंचने के बाद परिजनों के समक्ष दिए जाने वाले बयानों का भी इंतजार कर रही है।

बन्द करवाया बालिका विमंदित गृह
कलक्टर निशांत जैन के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बाल कल्याण समिति की टीम, आहोर एसडीएम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और बाल अधिकारिता के अधिकारियों को मौके पर भेजा। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैन सिंह शंखवाली, सदस्य रमेशकुमार, मोडसिंह काबावत, आहोर उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र मणि, बाल अधिकारिता विभाग की परिवीक्षा अधिकारी मौर कंवर आहोर के स्नेहा मानसिक विमंदित गृह पहुंचे और बालिकाओं से बात की। बालिकाओं के परिजनों को दूरभाष पर सूचित किया। देर शाम तक सभी आवासित बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द किया। बालिकाओं का पारिवारिक पुनर्वास करते समय बाल कल्याण समिति ने उनके परिजनों की भी काउंसलिंग की।


इनका कहना
मामले में बलात्कार के आरोपी और संचालिका को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अभी अनुसंधान चल रहा है। जांच के साथ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी, जालोर