
आहोर के सौंदर्यन की मुहिम ठंडे बस्ते में, अधरझूल ही रह गए कार्य
आहोर. उपखंड मुख्यालय पर पूर्व में प्रशासन की ओर से छेड़ी गई सौन्दर्यकरण की मुहिम जहां पिछले लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी है वहीं उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न अव्यवस्थाओं व समस्याओं का आलम बना हुआ है परंतु इस ओर प्रशासन तथा ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहे।
कई साल पहले प्रशासन, ग्राम पंचायत व कस्बेवासियों की ओर से कस्बे के सौन्दर्यकरण की मुहिम छेड़ी गई थी। जिसके तहत अभी तक मात्र एक जगह सर्किल का निर्माण हो पाया है। शेष विभिन्न स्थानों पर अभी तक ना तो सर्किल बन पाए है और ना ही अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य पूर्ण हो पाए है। जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर लुभाने के लिए कस्बे के सौन्दर्यकरण की घोषणा तो की, लेकिन अमल नहीं हो पाया।उपखंड प्रशासन की ओर से कस्बे के सौन्दर्यकरण की मुहिम छेड़ी गई थी। जिसके तहत उपखंड प्रशासन ने स्थानीय ग्राम पंचायत व कस्बेवासियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। इसके तहत कस्बे में जोधपुर तिराहे, हॉस्पीटल तिराहे, खारा रोड समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सर्कल का निर्माण करवाने, कस्बे में प्रमुख स्थानों पर मर्करी लाइटें लगाने, कस्बे से गुजर रहे आहोर-तखतगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर लाइटिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए पारित किए गए थे। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब तक केवल जोधपुर तिराहे पर अम्बेडकर सर्किल का निर्माण ही हो पाया है। शेष सभी कार्य अधरझूल में ही पड़े है।
कस्बे में कई सुविधाओं का अभाव
जहां एक ओर कस्बे में पिछले लंबे समय से सौन्दर्यकरण की योजना ठंडे बस्ते में पड़ी है। जिससे कस्बे के सौन्दर्यकरण का कार्य अटका पड़ा है वहीं दूसरी ओर कस्बे में विभिन्न सुविधाओं का पिछले लंबे समय से अभाव बना हुआ है। जिसके कारण आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे से गुजर रहे आहोर-तखतगढ़ मुख्य सड़क मार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर रोशनी का अभाव बना हुआ है।
jalore: https://goo.gl/8qqfeB: सर्दी का सितम: लगातार गिर रहा तापमान, ठंडी हुई राते
अव्यवस्थाओं का आलम
कस्बे में पिछले लंबे समय से चहुंओर अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। कस्बे में वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क मार्ग पर वाहन बेतरतीब खड़े रहते है। जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। हालांकि यातायात व्यवस्था का सुचारू रखने के लिए कस्बे में यातायात पुलिसकर्मी तैनात है लेकिन इसके बावजूद अव्यवस्थाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बाजार में आवारा पशुओं का भी दिनभर जमघट लगा रहता है। इस समस्या का भी समाधान नहीं हो पाया है।
यहां भी सौन्दर्यकरण अधूरा
कस्बे में जोधपुर तिराहे से लेकर निजी बस स्टैण्ड तक करोड़ों की लागत से नेशनल हाइवे की स्वीकृति के तहत डिवाइडरयुक्त सीसी रोड का निर्माण करवाया गया है, लेकिन यहां पर भी सौन्दर्यकरण का कार्य अभी तक अधूरा ही पड़ा है। यहां जहां अभी तक डिवाइडर के बीचों बीच लाइटिंंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है वहीं डिवाइडर के बीच में लगाए गए पौधे भी बदहाली का शिकार बने हुए है। कई जगह पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगे हुए है तो कई जगह पौधे ही खड़े है तथा अपने अस्तित्व से जूझ रहे है। नियमित पानी नहीं पिलाने तथा उचित देखरेख के अभाव में कई पौधे सूख रहे है। इसके अलावा रोड की सफाई भी नियमित रूप से नहीं की जाती है। जिससे रोड के किनारों पर मिट्टी फैली हुई है।
ahore:: https://goo.gl/ab74JG :: दुर्दशा का शिकार तालाब, सालों बाद भी सौन्दर्यन नहीं
योजना बनाएंगे...
कस्बे में सौंदर्यकरण एवं अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के लिए जल्द ही योजना बनाई जाएगी।इसके लिए प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक आयोजित कर आगामी कार्य योजना बनाई जाएगी।
-राजेश मेवाड़ा,उपखंड अधिकारी, आहोर
Published on:
21 Dec 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
