
The MBC jawan died due to his own carbine shot
आहोर/जालोर. जिले के अति संवेदनशील ऊण ग्राम पंचायत में सरपंच व वार्डपंच चुनाव के दौरान यहां ड्यूटी पर तैनात एक एमबीसी जवान की गुरुवार अलसवेरे खुद की कार्बाइन से गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। शव का जालोर के राजकीय अस्पताल में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के अनुसार अति संवेदनशील ऊण ग्राम पंचायत में सरपंच व वार्डपंच चुनाव के दौरान यहां एमबीसी के हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह (५९) पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी पीतलपुरा हवेली कानौड़ जिला उदयपुर की ड्यूटी लगी हुई थी। बुधवार को सरपंच व वार्डपंच चुनाव के बाद राउमावि के कक्षा छह के कक्ष में विश्राम करके अलसवेरे तीन बजे पुन: ड्यूटी के लिए एमबीसी हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह उसकी कार्बाइन तैयार कर रहा था। इस दौरान अचानक उसकी कार्बाइन से गोली चलने से उसकी मौके पर मौत हो गई। कार्बाइन से चली गोली उसके दाहिनी तरफ सिर के आर-पार निकलकर दीवार से टकराई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मुआयना किया। इसके बाद शव को जालोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
दिनभर चलती रही तरह-तरह की चर्चा
ऊण ग्राम पंचायत में पंच-सरपंच चुनाव ड्यूटी पर तैनात एमबीसी जवान की खुद की कार्बाइन से गोली लगने से मौत की घटना को लेकर पूरे क्षेत्र मेें सनसनी फैल गई। ऊण ग्राम पंचायत समेत पूरे क्षेत्र में दिनभर लोग इस घटना को लेकर चर्चा करते नजर आए।
इवीएम की निगरानी में लगी हुई थी ड्यूटी
जानकारी के अनुसार एमबीसी के हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह की अति संवेदनशील ऊण ग्राम पंचायत में सरपंच-पंच चुनाव के दौरान इवीएम की निगरानी में ड्यूटी लगी हुई थी। बुधवार को पंच-सरपंच चुनाव के बाद राउमावि में कक्षा छह के कक्ष में विश्राम करके गुरुवार अलसवेरे तीन बजे पुन: ड्यूटी के लिए वह अपनी कार्बाइन तैयार कर रहा था। इस दौरान अचानक उसकी कार्बाइन से गोली चली तथा उसके सिर के आर-पार निकल गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
Published on:
24 Jan 2020 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
