25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर

Weather: मौसम ऐसे पलटा कि गर्मियों में बंद करने पड़े कूलर-एसी

Weather  

Google source verification

जोधपुर. बीती रात तेज बारिश के साथ-साथ चल रही ठंडी हवा से एकदम से मौसम weather में ठंडक घुल गई। सर्द मौसम होने से लोगों को रात को कूलर और एसी बंद करने पड़े। रात का पारा कल की तुलना में आठ डिग्री से अधिक लुढ़क गया। गुरुवार को दिनभर तेज हवा बहती रही। शाम को एक बार फिर से आसमां में धूल का गुबार छा गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो चार दिनों तक ऐसा मौसम बना रहेगा।

सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री मापा गया जो बुधवार के 30.8 डिग्री की तुलना में आठ डिग्री से अधिक कम था। मौसम में ठंडक घुली होने से सुबह-सुबह सुहाना मौसम रहा। हवा में नमी का स्तर भी 96 प्रतिशत था। दिन चढ़ने के साथ बादलों की आवाजाही के साथ हवा बहती रही। गर्मी का अहसास कम रहा। दोपहर में पारा 38.8 डिग्री पर पहुंचा। कुछ समय के लिए उमस भरा मौसम जरुर रहा।


शाम को फिर छाई धूल, गृहणियां परेशान
बीती रात आंधी के बाद आई बरसात ने आसमां की तो सफाई कर दी लेकिन घरों व इमारतों में धूल ही धूल हो गई। गुरुवार सुबह गृहणियों को सबसे पहले अपने घरों की साफ-सफाई में लगना पड़ा। दोपहर तक घर साफ हुए ही थे कि शाम होते होते फिर से आमसां में धूल के बादल नजर आने लगे।

ग्रामीणों इलाकों में एक इंच बारिश

बीती रात जोधपुर के कई ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश हुई। भोपालगढ़ और ओसियां में 30-30 मिलीमीटर, बिलाड़ा में 20 मिमी और जोधपुर शहर में 5.1 मिमी बरसात मापी गई।