1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माण्डोली जैन मंदिर में चोरी

भण्डारा तोड़कर चुराई नकदी, मूर्ति के पहने हार भी चुराया

less than 1 minute read
Google source verification
jalore

भण्डारा तोड़कर चुराई नकदी, मूर्ति के पहने हार भी चुराया

रामसीन. माण्डोली गांव के शांतिसूरीश्वर जैन मंदिर में सोमवार रात को चोरों ने भण्डारा तोडकर 35 हजार की नकदी पार की। मंगलवार सुबह पुजारी गोपाल मंदिर पहुंचा, तो ताले टूटे पड़े मिले, तो उन्होंने मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टियों को अवगत करवाया। मंदिर मुख्य मंदिर का गब्बारा व अखण्ड ज्योत कमरे में रखे भण्डारा गायब व सामान भी बिखरा हुआ था। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा, एएसआई सत्यकुमार, हैड कास्टेबल लादाराम व अल्ताफ हुसैन मौके पर पहुंचे एवं मौका मुआयाना किया। भण्डारा मंदिर के पीछे टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोरो ने मुख्य मंदिर का दरवाजा तोड़कर गुरूदेव की मूर्ति पर पहना हार व भण्डारा तोड़कर नकदी निकाल कर फरार हो गए। गौरतलब है कि माण्डोली गांव का शांतिसूरीश्वर जैन मंदिर क्षेत्र के प्रमुख जैन मंदिर में शामिल है। यहां पर हर साल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।
गांव में चोरी की तिसरी वारदात, ग्रामीणों में रोष
माण्डोली गांव में गत दो माह में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। गांव में बढ़ती चोरी की वारदात से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव में चोरों ने तीसरी बार वारदात को अंजाम दिया, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। लक्ष्मीचंद जैन में बताया कि गत माह अप्रेल से लेकर आज दिन तक चोरों ने तीसरी बार वारदात को अंजाम दिया। जैन में बताया कि 20 अप्रेल को बस स्टैण्ड पर राजेश कुमार पुत्र चंपालाल सेठिया के मिठाई की दुकान से पान मसाला, बीड़ी व सिगरेट व कुछ नकदी चुराकर ले गए थे। 26 अप्रेल को शाह ओटमल पुत्र कांतिलाल जैन के गांव में किराणे की दुकान से लीटर-लीटर घी के डिब्बे, पान मसाला, काजु के पैकेट सहित काफी सामान चुरा लिया था।