27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव मंदिर में चोरी, भंडारा तोड़कर नकदी पार

महादेव मंदिर में चोरी, भंडारा तोड़कर नकदी पार

2 min read
Google source verification
महादेव मंदिर में चोरी, भंडारा तोड़कर नकदी पार

महादेव मंदिर में चोरी, भंडारा तोड़कर नकदी पार


सारीयाणा (भीनमाल)
सारियाणा गांव के झरड़ेश्वर मंदिर में सोमवार रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ कर दानपात्र बाहर निकालकर तोड़ कर चोरी की वारदात की। सुबह ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो मंदिर में चोरी की वारदात का पता लगा। ग्रामीणों के मुताबिक दानपात्र में करीब 20 हजार रुपए की नकदी हो सकती है। मंदिर में चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गौरतलब है कि सारियाणा गांव के दूधेश्वर महादेव मंदिर में 8 माह पूर्व भण्डारा तोड़कर नकदी चुराई थी, लेकिन उस वारदात के आरोपी भी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। मंदिरों में चोरी की वारदात बढऩे से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ओर से गश्त नहीं होने से चोरी की वारदात बढ़ रही है।

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी को जेल भेजा
शिवगंज. शहर के कुबेर मार्केट में गत दिनों रेडीमेड गारमेंट की दुकान का संचालन करने वाले युवक की ओर से कॉम्पलेक्स की सीढिय़ों की जाली पर फांसी लगा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने शीतला माता चौक निवासी अल्ताफ खां सिलावट को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार गत दिनों छीपावास निवासी महेन्द्र कुमार माली जो कुबेर मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकान का संचालन करता था, ने कॉम्पलेक्स की सीढिय़ों की जाली पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की ओर से आत्महत्या किए जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि महेन्द्र कुमार ने शीतला माता चौक निवासी अल्ताफ खां सिलावट को किसी से ऋण दिलवाया था तथा गारंटर के रूप में खुद ने हस्ताक्षर किए थे। अल्ताफ खां की ओर से ऋण राशि नहीं चुकाए जाने पर गारंटर के रूप में महेन्द्र पर राशि चुकाने का दबाव था। जिसके चलते सुमेरपुर थाने से उसके पास फोन भी आए थे।