5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहा डिस्कॉम

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत लाइनों की क्रॉसिंग पर नहीं है गार्डिंग

2 min read
Google source verification
Electricity lines

There are no Garding on the crossing of electricity lines

भीनमाल. प्रदेशभर के कई शहरों में आए दिन मुख्य सड़कों पर हेवी विद्युत लाइनों के तार टूटने से हादसेें होने के बाद डिस्कॉम महकमा सबक नहीं ले रहा है। क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर सड़कों के ऊपर से मौत गुजर रही है। डिस्कॉम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर हेवी विद्युत लाइनों के नीचे गार्डिंग नहीं लगी हुई है। ऐसे में विद्युत तार टूटने से कई लोगोंं की जान पर बन सकती है। इसके बावजूद भी डिस्कॉम के अधिकारी विद्युत हादसों के बचाव के लिए सुरक्षा मानकों को अनदेखा कर रहे है। खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में 33 व 11 केवी विद्युत लाइनों के नीचे गार्डिंग नहीं होने से लोगों को हर समय किसी बड़े हादसे की आशंका सताती है। हैरानी की बात तो यह है कि स्टेट हाइवे व जिला मुख्यालय को जोडऩे वाली मुख्य सड़कों पर कई विद्युत लाइनें क्रॉस कर रही है। इन मार्गों हर समय वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन यहां पर भी हैवी विद्युत लाइनों के नीचे गार्डिंग नहीं लगी हुई है। दरअसल, क्षेत्र में कई विद्युत लाइनों सालों पुरानी है। इसके अलावा गर्मी व बारिश के दिनों में विद्युत तारों में स्पार्किंग व फाल्ट की वजह से विद्युत तार टूट जाते है। ऐसे में विद्युत तार सीधे ही सड़क पर गुजर रहे वाहन या लोगों पर गिर सकते है। इन विद्युत तारों की सड़कों पर क्रॉसिंग होने पर जालीदार गार्डिंग लगी हुई नहीं है। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि हैवी विद्युत लाइनों के नीचे गार्डिंग लगी हुई होनी चाहिए, जिससे विद्युत तार टूटने की स्थिति पर गार्डिंग पर ही गिरे, ऐसे में बड़े जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है। 2015 में जालोर के निकट साफाड़ा में हेवी विद्युत लाइन का तार टूटनेे से एक एएनएम झुलस गई थी।
यहां-यहां आवश्यकता
शहर के दर्जनों व्यस्ततम स्थानों पर गार्डिंग नहीं होने से लोगों को हर समय बड़े हादसे की आशंका सताती है। शहर के एलएमवी तिराहा, करड़ा चार रास्ता, शिवराज स्टेडियम, महावीर चौहराया, माघ चौक, खारी रोड, जुंजाणी बस स्टैण्ड, दासपां रोड, चारभुजा रोड, मुख्य बाजार व दासपां रोड पर विद्युत लाइनों पर गार्डिंग नहीं लगी हुई है। यहां पर कई बार विद्युत तार टूट कर सड़क पर गिर जाते है। खासकर गर्मी व बारिश के दिनों में आए दिन विद्युत तार टूट जाते है।
कई स्थानों पर नीचे है विद्युत तार
शहर में कई स्थानों पर विद्युत तार भी काफी लूज है। ऐसे में तेज हवा चलने के दौरान विद्युत तारों में स्पार्किंग होती रहती है। इसके अलावा विद्युत तार व इंसुलेटर भी सालों पुराने होने की वजह से बारिश के दिनों में जवाब दे देते है। ऐसे में लोगों को हर पल हादसे की आशंका रहती है। इतना कुछ होने के बाद भी डिस्कॉम में लोगों की सुरक्षा के मानकों को पूरी तरह अनदेखा कर रहा है। लगता है डिस्कॉम के अधिकारियों को जानमाल के नुकसान की कोई परवाह नहीं है।
गार्डिग होनी चाहिए
शहर के मुख्य बाजार व व्यस्तम स्थानों पर गार्डिंग होनी चाहिए। जिससे विद्युत तार टूटने पर सड़क पर नहीं गिर पाए। जिससे तार टूटने पर भी जानमाल का नुकसान नहीं झेलना पड़े।
- हितेश त्रिवेदी, नागरिक
गार्डिंग के निर्देश देंगे
हाईटेंशन विद्युत तारों के नीचे गार्डिंग लगी हुई होनी चाहिए। तार टूटने की स्थिति में सड़क पर गुजरने वाले लोगोंं की सुरक्षा होती है। शहर में मुख्य पॉईंट पर विद्युत तारों के नीचे गार्डिंग लगाने के अधिकारियों को निर्देश देकर शीघ्र ही लगवाएंगे।
- बीएल दहिया, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम-भीनमाल