
- मालवाड़ा की पहाडिय़ों में अवैध खनन, लीज क्षेत्र की आड़ में चल रहा था अवैध खनन
जालोर/ मालवाड़ा आर. मालवाड़ा की पहाडिय़ों के पास खदान क्षेत्र में हादसे में ट्रैक्टर और कम्प्रैशर गहरी खाई में गिरने के दौरान युवक ने जान गंवाई। जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के दौरान गुजरात भेजा गया है। घटना माइंस के पास में घटित हुई। हादसे के बाद शव को रानीवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मालवाड़ा की पहाडिय़ों में अवैध खनन भारी तादात में होता है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी शंकरलाल मसूरिया, एएसआई होबाराम सहित रानीवाड़ा थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। डीएसपी मसूरिया ने बताया कि मृतक कोड़ी निवासी हरसन बगदाराम भील है। जिसके शव को पीएम के लिए रानीवाड़ा सीएचसी में भिजवाया गया है। दूसरे घायल मालवाड़ा निवासी मफाराम पूराजी भील बताया गया है। जिसे इलाज के लिए आगे रैफर किया गया है।
आरोप होता है अवैध खनन
ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में खनन लीज क्षेत्र की आड़ में ही अवैध खनन हो रहा है। यह सिलसिला लंबे समय से जारी है। यहां पहाड़ी क्षेत्र को पूरी तरह से खोद दिया गया है। लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। को लेकर ट्रैक्टर मय कम्प्रैशर मशीनों को ऊंचे पहाड़ों में ले जाया जाता है और उसके बाद पूरे क्षेत्र में अवैध खनन का दौर जारी रहता है। बुधवार को भी ट्रैक्टर मय कम्प्रैशर के लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। ट्रैक्टर पर नियंत्रित नहीं होने पर गहरी खाई में गिर गया और युवक ने जान गंवाई।
पड़ताल: पूरा क्षेत्र अवैध खनन की जद में
मामले में खास बात यह है कि रानीवाड़ा और मालवाड़ा के आस पास के क्षेत्र में अवैध खनन का बोलबाला है। तीन दिन पूर्व ही करड़ा के व्यापारी ने एक सडक़ हादसे में जान गंवाई थी। इस हादसे में मौके पर ही एक पत्थर से भरा टे्रक्टर भी मिला था। बताया जा रहा है कि पाल क्षेत्र में अवैध खनन के बाद यह ट्रेक्टर लौट रहा था और उसने बाइक सवार को चपेट में लिया्र जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि रिपोर्ट में अज्ञात वाहन से टक्कर का हवाला दिया गया था।
इधर, पाल क्षेत्र अवैध खनन का गढ़
मामले में खास बात यह है कि अवैध खनन के प्रकरण में विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर जांच के साथ कड़ी कार्रवाई की दरकार है। क्योंकि इससे पूर्व पाल क्षेत्र में भी माइनिंग के नाम पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग कें इसी तरह सेे युवक ने जान गंवाई थी, लेकिन उस मामले पर भ्ीा पर्दा डाल दिया गया था। यह सिलसिला अब तक जारी है और कार्रवाई की दरकार है।
Published on:
04 May 2022 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
