16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर चुरा रहे अब खाने पीने का सामानसर्दी के मौसम में चोरों को सेहत की चिंता दुकानों से चुरा रहे काजू-बादाम और घी

. हाल के दिनों में गिरते पारे का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
jalorenews

Thieves are now stealing food items


केस-1
29 दिसंबर को सदर बाजार में किराणा की दुकान से देशी घी के 2 डिब्बे और काजू बादाम चुरा ले गए चोर, जबकि नकदी या अन्य सामान चोरी नहीं
केस-2
23 दिसंबर को ही इसी क्षेत्र किराणा की होलसेल दुकान से भी चोर किराणा सामान चुरा ले गए थे। इसमें भी नगदी कम और खाने पीने की वस्तुएं अधिक है।

जालोर. हाल के दिनों में गिरते पारे का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। फिर इस बदले मौसम से चोर अछूते कैसे रह सकते हैं। पिछले 15 दिन में सर्दी के असर में इजाफा हुआ तो चोरों के चोरियों के तरीके में भी बदलाव आया है। आमतौर पर जहां चोर सूने मकानों और बड़े प्रतिष्ठानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी और सोने चांदी के आभूषण की चुराया करते हैं।
वहीं सर्दी बढऩे के साथ फिलहाल चोर किराणा की बड़ी दुकानों मे ड्राई फ्रुट और धी समेत अन्य किराणा सामान को चुराने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। जालोर शहर की ही बात करें तो पिछले सप्ताह में चोरों ने शहर के प्रमुख किराणा मार्केट सदर बाजार में दो वारदातों को अंजाम दिया, जिसमें चोरों ने नगदी की बजाय काजू, बादाम और घी को चुराया। जाहिर है यह सामान सर्दी में लड्डू बनाने के ही काम आए।
थाना परकोटे से बाहर गया तो चोरों की मौज
वर्षों तक परकोटे के भीतर रहे जालोर कोतवाली थाने को हाल ही में परकोटे के बाहर स्थापित कर दिया गया है। पहले जहां कोतवाली थाना शहर के व्यस्त क्षेत्र वीरमदेव चौक के पास ही स्थित था, लेकिन मार्ग संकरे होने तथा बाहरी क्षेत्रों की आबादी बढऩे के साथ थाने को परकोटे के बाहर स्थापित करने की जरुरत थी, जिसके बाद इसे स्टेडियम के पास नवीन भवन में स्थापित कर दिया। वीरमदेव चौक और इसके आस पास के क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान और मुख्य रूप से किराणा की होलसेल दुकानें हैं। थाना बाहर स्थानांतरित होने के साथ यहां चोरियों में इजाफा जरुर हुआ है।
गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान
सर्दी का असर बढऩे के साथ शहर में चोरियों की वारदात में इजाफा हुआ। शहर के बीच में स्थित किराणा की दुकानों में ये चोरियां हुई है।ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्त पर सवालिया निशान है।
&थाना स्थानांतरित होने के बाद शहर के भीतरी भागों में वारदातों में इजाफा हुआ है। हमने पुलिस के अधिकारियों से मामले के खुलासे और गश्त व्यवस्था में सुधार की मांग की है। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो एसोसिएशन की ओर से विरोध जताया जाएगा।
- जालमसिंह नरावत,
अध्यक्ष, मर्चेंट एसोसिएशन, जालोर
&शहर में एक व्यापारी ने चोरी की रिपोर्ट पेश की है। फिलहाल पुराने थाने के स्थान पर चौकी स्थापित है और महिला थाना भी है। गश्त व्यवस्था में और सुधार किया जाएगा और वारदातों को जल्द खुलासा किया जाएगा।
- राजेंद्रसिंह राठौड़,
थाना प्रभारी, जालोर