
निर्वाचन नामावली में पंजीकृत मतदाताओं का आधार लिंक (स्वैच्छिक) के संबंध में निर्धारित प्रपत्र 6बी, पुनरीक्षण अभियान एवं निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए नवीन संशोधित प्रपत्रों के उपयोग के शुभारंभ के संबंध में कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जालोर. निर्वाचन नामावली में पंजीकृत मतदाताओं का आधार लिंक (स्वैच्छिक) के संबंध में निर्धारित प्रपत्र 6बी, पुनरीक्षण अभियान एवं निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए नवीन संशोधित प्रपत्रों के उपयोग के शुभारंभ के संबंध में कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलक्टर जैन ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए नवीन संशोधनों से मतदाताओं को लाभ मिल सकेगा( साथ ही मतदाता के हित में इन प्रपत्रों को और अधिक सुविधाजनक बनाया गया है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, रवि कुमार(आर.ए.एस.) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बीएलओ 1 अगस्त से घर-घर जाकर फॉर्म 6बी में आधार संख्या संग्रहण करेंगे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में निर्वाचकों की आधार संख्या अपडेट करने के लिए बी.एल.ओ. द्वारा 1 अगस्त 2022 से घर-घर जाकर (डोर-टे-डोर) जाकर आधार संख्या निर्धारित फॉर्म संख्या 6बी में संग्रहण करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचकों के पंजीकरण एवं आधार डेटा संग्रहण कार्य के तहत 9 नवम्बर, 2022 के बाद 17 वर्ष आयु के युवाओं के नामांकन के लिए भी आवेदन प्राप्त किए जाकर एक बार निर्धारित योग्यता तिथि पार करने के बाद वास्तविक स्वीकृति जारी कर निर्वाचक नामावली में पंजीकरण के लिए ईपिक के लिए प्रेषित किए जाएंगे।
इस तरह से चलेगा कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 के तहत 4 अगस्त से 24 अक्टूबर 2022 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा 9 नवम्बर, 2022 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। 12, 13, 26 व 27 नवम्बर, 2022 को विशेष कैम्प तथा 19 नवम्बर, 2022 को विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। 1 अगस्त से आयोजित होने वाले आधार लिंक कार्यक्रम के तहत समस्त मतदान केन्द्रों पर 4 सितम्बर एवं 18 सितम्बर, 2022 को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जालोर जिले की समस्त स्कूल व कॉलेज 1 अगस्त से 31 दिसम्बर तक ईएलसी व वीएफ चुनावी पाठशाला के माध्यम से जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1 अगस्त, 2022 से नये संशोधित फॉर्म उपयोग में लिया जाएगा।
मतदाताओं के पंजीकरण प्रपत्र हुए सुविधाजनक
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के पंजीकरण के लिए भरे जाने वाले प्रपत्रों को सुविधाजनक बनाया है। भारत निर्वाचन आयोग के परामर्श से केन्द्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से निर्वाचन पंजीकरण नियम के तहत कुल 12 प्रपत्र 1, 2, 2ए, 3, 6, 7, 8, 11, 11ए, 11बी, 18 एवं 19 में संशोधन किए है। संशोधित सभी प्रपत्र 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगें। 1 अगस्त, 2022 से ईआरओ नेट और इससे जुड़ी आईटी एप्लीकेशन नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल, वोटर हैल्पलाईन एप एवं गरूड़ा एप में नए आवेदन प्रपत्र और प्रक्रिया उपलब्ध होगी। वर्तमान में उपलब्ध सभी मतदाता पंजीकरण फार्म 31 जुलाई, 2022 तक ही मान्य रहेंगे।
नाम जुड़वाने के लिए अर्हता एक जनवरी के स्थान पर वर्ष में 4 बार
एक जनवरी, एक अप्रेल, एक जुलाई तथा एक अक्टूबर निर्धारित
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नए संशोधन के उपरान्त अब निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता एक जनवरी के स्थान पर वर्ष में 4 बार एक जनवरी, एक अप्रेल, एक जुलाई तथा एक अक्टूबर निर्धारित की गई है।
Published on:
01 Aug 2022 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
