18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कलक्टर का यह निर्देश अहम

- जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

2 min read
Google source verification
 - जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

- जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न


जालोर. जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर जिले में सीवरेज ट्रीटमेंट एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर उपस्थित नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर द्वारा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को जिले में डम्पिंग यार्डों की स्थिति देखने एवं चिन्हित डम्पिंग यार्ड के अतिरिक्त अवैध रूप से सडक़ किनारे अथवा निजी भूखण्डों पर बने डम्पिंग यार्ड के विरूद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी लेते हुए 1 जुलाई से एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्णतया बंद करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूण्डावत, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण, जिला उ़द्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, जालोर नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता विनय बोडा, नगर पालिका भीनमाल के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य व सांचौर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरिश्चन्द्र गहलोत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हालातों पर चर्चा के साथ व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
- जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की समीक्षा बैठक आयोजित
जालोर. कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नवीन प्रस्तावों के लिए उपलब्ध फंड की स्थिति पर चर्चा की गई। कलक्टर ने डीएमएफटी योजना में अनुमोदित प्रस्तावों की वर्तमान स्थिति व डीएमएफटी फंड में बकाया दायित्व राशि का विवरण देखते हुए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन माण्डवला में पेयजल व्यवस्था, जिला क्षय निवारण केन्द्र के लिए सीबीएनएएटी/ ट्रुनाट मशीन क्रय करने, मिट्टी-पानी प्रयोगशाला में नमूनों की जांच के लिए एटोमिक अब्र्जोप्सन स्पेक्ट्रोमीटर इत्यादि नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में खनिज अभियंता राजेश हाडा, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, जिला उ़द्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।