17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात संग ऐसे रवाना हुए आनंद भैरु, कुछ ही देर में पहुंचेंगे भक्त प्रहलाद चौक

- शाम को करीब पांच बजे रवाना हुई आनंद भैरु की बारात में बड़ी संख्या में शरीक हुए शहरवासी

2 min read
Google source verification
- शाम को करीब पांच बजे रवाना हुई आनंद भैरु की बारात में बड़ी संख्या में शरीक हुए शहरवासी

- शाम को करीब पांच बजे रवाना हुई आनंद भैरु की बारात में बड़ी संख्या में शरीक हुए शहरवासी

जालोर. हर साल की भांति इस साल भी होली का उल्लास परवान पर है। महोत्सव के तहत जालोर की खास पहचान मानी जाने वाली आनंद भैरु की बारात सोमवार शाम को रवाना हुर्ई। सजे धजे परिधानों में आनंद भैरु वीरमदेव चौक स्थित ईलोजी चौक से दूल्हे के परिधानों में सज धज कर रवाना हुए। सजे धजे आकर्षक परिधानों में आनंद भैरु बरबस ही हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे थे। फूल मालाओं के बीच केसरिया साफा पहने आनंद भैरु बड़े ही मनोरम लग रहे थे। इस आनंदमयी क्षण के बड़ी संख्या में शहरवासी सहभागी बने। वीरमदेव चौक से बारात मुख्य बाजार होते हुए भक्त प्रहलाद चौक की तरफ रवाना हुई। इधर, होली के गीतों से माहौल मस्तीमय हो गया। इधर जालोर की परंपरा के अनुसार होलिका दहन पटवारी के हाथों होता है। महोत्सव के तहत होलिका दहन के लिए पटवारी पटवार भवन से रवाना हो चुके हैं।

कुछ ही देर में पहुंचेगी बारात
बारात में शहरवासियों की खासी भीड़ नजर आ रही है। इस साल शाम करीब 7.15 बजे भक्त प्रहलाद चौक में तय कार्यक्रम और मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन होने वाला है। बारात अभी उस और रवाना हो चुकी है और निर्धारित समय पर ही भक्त प्रहलाद चौक तक पहुंचेगी। इधर होलिका दहन को लेकर सभी तैयारिंया पूरी की जा चुकी है और भक्त प्रहलाद चौक कुछ ही देर में भीड़ से खचाखच भरने वाला है। इस महोत्सव में शहरवासी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। ढोल धमाकों की धुन पर घोड़े और हाथियों की सवारी के बीच भव्य और आकर्षक बारात निकाली जाएगी। भक्त प्रहलाद चौक में महिलाएं लूर लेंगी। यहां होली के गीत का आयोजन होगा। वहीं गेर महोत्सव भी होगा।
कल रंगोत्सव
मंगलवार को धुलंडी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग, गुलाल और अबीर लगाकर होली की बधाई देंगे। इस अवसर पर बच्चों के ढूंढोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में सात दिवसीय गेर महोत्सव की शुरुआत भी हो जाएगी।